कॉर्पोरेट की नौकरी छोड़ इस महिला ने शुरू किया बिजनेस, कमा रही हैं करोड़ों
मोनिका ने आईबीएम (IBM) और जीई (GE) जैसी कंपनियों से नाता तोड़कर दिल की सुनी और एक ऐसी कंपनी की शुरुआत की, जिससे आज वह करोड़ों की कमाई कर रही हैं.
दिल्ली। देश की दिग्गज आईटी कंपनी में शुमार आईबीएम जैसी कंपनी में जॉब करना हर युवा का ख्वाब होता है. हर युवा चाहता है कि वह ऐसी कंपनी में काम करे, लेकिन कुछ ऐसे युवा भी हैं, जो ऐसी शानदार नौकरी छोड़कर कुछ अलग करने का सपना देखते हैं. वे न केवल सपना देखते हैं, बल्कि उसे पूरा भी करते हैं. ऐसी ही एक युवा हैं मोनिका चौधरी. मोनिका ने आईबीएम (IBM) और जीई (GE) जैसी कंपनियों से नाता तोड़कर दिल की सुनी और एक ऐसी कंपनी की शुरुआत की, जो बच्चों के लिए पारंंपरिक ड्रेसेज तैयार करती है. इस कंपनी का का नाम बॉउ बी है. मोनिका ने तीन लाख रुपये से इस कंपनी की शुरुआत की थी और आज वह करोड़ों की कमाई कर रही हैं.
अपने स्टार्ट-अप बॉउ बी के बारे में Monika बताती हैं कि हम एक कड़ी के रूप में काम करते हैं. हम ग्राहकों की जरूरतों को समझकर उनसे सीधे बात करते हैं और उनकी पसंद की ड्रेसेज उन तक पहुंचाते हैं. हमारे बीच में कोई मीडिएटर नहीं है. हमारी इस कोशिश से ग्राहकों को भी फायदा होता है. मोनिका ने बताया कि हमारा टारगेट ऑडिंयस 12 साल तक के लड़के और लड़कियां हैं. हम हर अवसर के लिए उनकी पसंद के आधार पर यूनिक कपड़े डिजाइन करते हैं.
बेटी से मिला आइडिया
मोनिका को इस कंपनी की शुरुआत करने का आइडिया तब आया, जब वह जॉब में थीं. जॉब करने के दौरान वह अपनी बेटी के लिए ड्रेसेज तैयार करती थीं, जो उनकी बेटी को बहुत पसंद आती थी. यहीं से उन्होंने सोचा कि क्यों न वे अपनी क्रिएटिविटी को बिजनेस के तौर पर शुरू करें.
बॉउ बी केवल एथनिक कपड़े ही डिजाइन ही नहीं करती, बल्कि इंडोवेर्स्टन कपड़े भी डिजाइन करती है. मोनिका चौधरी बताती हैं कि इंडो-वेस्टर्न रेंज पेप्लम-धोती, टॉप-पलाज़ोस और कैज़ुअल शर्ट बेस्ट-सेलर ड्रेसेज हैं. ये ड्रेसज इंडियन और वेर्स्टन ड्रेसेज का बेस्ट कलेक्शन हैं.