पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर का बड़ा बयान, कहा- युवा नेता के हाथ में हो कांग्रेस की कमान
राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. कैप्टन अमरिंदर ने कहा है कि कांग्रेस की कमान किसी युवा नेता को संभालनी चाहिए. राहुल गांधी चाहते हैं कि उनके बाद पार्टी अध्यक्ष गांधी परिवार के बाहर का नेता बने. राहुल ने ये भी साफ कर दिया है कि नए अध्यक्ष के चयन में उनकी कोई भूमिका नहीं होगी.
चंडीगढ़। राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. कैप्टन अमरिंदर ने कहा है कि कांग्रेस की कमान किसी युवा नेता को संभालनी चाहिए.
Punjab CM: After unfortunate decision of Rahul Gandhi to quit, hope to see another dynamic youth leader as Congress president to galvanise party. Urge CWC to take note of young India’s need for young leader, aligned to aspirations of large youth population&with grassroots connect pic.twitter.com/eAg8LvF4Ox
— ANI (@ANI) July 6, 2019
राहुल गांधी के इस्तीफे के बावजूद अगले कांग्रेस अध्यक्ष के सवाल पर जहां तमाम कांग्रेस नेता चुप्पी साधे हुए हैं वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. अमरिंदर सिंह ने किसी युवा नेता को अध्यक्ष बनाए जाने की वकालत की है. कैप्टन ने बुजुर्ग नेताओं से नए लोगों को रास्ता देने की नसीहत भी दी है. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा, ”देश की बहुसंख्यक युवा आबादी के मद्देनजर कांग्रेस वर्किंग कमिटी को राहुल गांधी के विकल्प के तौर पर नई पीढ़ी के ऐसे नेता को कमान सौंपनी चाहिए, जो अपनी देशव्यापी पहचान और जमीन से जुड़ाव के जरिए लोगों को उत्साहित कर सके.”
बयान इसलिए अहम -कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक जल्द
कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान इसलिए अहम है, क्योंकि अगले कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर पहली बार किसी नेता ने विचार रखा है. राहुल के सार्वजनिक तौर पर इस्तीफा देने के बावजूद पार्टी नेता यही कह रहे हैं कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी एक बार फिर राहुल से इस्तीफा वापस लेने की मांग करेगी. आपको बता दें कि इस मसले पर कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक जल्द हो सकती है. अगले अध्यक्ष के तौर पर सूत्रों के हवाले से जो नाम उभर कर सामने आए हैं, उनमें सुशील कुमार शिंदे, मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसे बुजुर्ग नेता हैं.
युवा नेता ही ‘ग्रैंड ओल्ड पार्टी’ में नई जान फूंक सकता
इन सब के बीच कैप्टन ने कहा है कि केवल एक युवा नेता ही ‘ग्रैंड ओल्ड पार्टी’ में नई जान फूंक सकता है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे पार्टी के लिए झटका बताया है. कैप्टन ने कहा, ”पार्टी इससे तभी उबर सकती है जब कमान युवा की जगह एक दूसरे युवा नेता को मिले. राहुल ने पार्टी में युवा नेतृत्व को रास्ता दिखाया है जो पार्टी को ऊंचाई तक पहुंचा सकता है.” उन्होंने कहा, ”युवा आबादी के मामले में भारत दुनिया भर में आगे है ऐसे में युवा नेता लोगों की इच्छा और आकांक्षाओं को बेहतर समझ सकता है. पार्टी में होना वाला परिवर्तन भारत की 65% आबादी जो 35 साल से कम आयु की है को ध्यान में रख कर किया जाना चाहिए.”
बुजुर्ग नेताओं को कैप्टन की नसीहत
कैप्टन ने कहा है कि पार्टी के अनुभवी बुजुर्ग नेतृत्व के मार्गदर्शन में नई सोच एक युवा नेता ‘नए भारत’ का मार्ग प्रशस्त कर सकता है. बुजुर्ग नेताओं को नसीहत देते हुए कैप्टन ने कहा कि समय आ गया है कि पुराने लोग नए लोगों को रास्ता दें. वरना कांग्रेस मौजूदा चुनौतियों का सामना नहीं कर पाएगी.
कांग्रेस के पास कौन से युवा चेहरे हैं?
कैप्टन के बयान से सवाल खड़े हो गए हैं कि कांग्रेस के पास युवा नेताओं के तौर पर कौन से चेहरे हैं? इनमें प्रमुख रूप से सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम आता है. पायलट फिलहाल राजस्थान के उपमुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं. सिंधिया पार्टी के महासचिव हैं और उनके पास पश्चिमी यूपी का प्रभार है. मुकुल वासनिक के रूप में कांग्रेस एक और महासचिव को इस सूची में शामिल किया जा सकता है. जहां तक प्रियंका गांधी का सवाल है तो वो इस रेस में इसलिए नहीं हैं क्योंकि राहुल गांधी चाहते हैं कि उनके बाद पार्टी अध्यक्ष गांधी परिवार के बाहर का नेता बने. राहुल ने ये भी साफ कर दिया है कि नए अध्यक्ष के चयन में उनकी कोई भूमिका नहीं होगी.