जस्टिस रंगनाथ पांडेय का विदाई समारोह रद्द, जजों की नियुक्ति पर उठाए थे सवाल

जजों की नियुक्ति में मनमानी के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी को खत लिखने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रंगनाथ पांडेय का विदाई समारोह रद्द कर दिया गया है.

इलाहाबाद. जजों की नियुक्ति में मनमानी के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी को खत लिखने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रंगनाथ पांडेय का विदाई समारोह रद्द कर दिया गया है. जस्टिस रंगनाथ पांडेय ने पीएम मोदी को खत में लिखा था कि जजों की नियुक्ति में कोई निश्चित मापदंड नहीं है और प्रचलित कसौटी सिर्फ परिवारवाद और जातिवाद है. बता दें कि फुल कोर्ट रेफरेंस एक पारंपरिक समारोह है जिसे रिटायर हो रहे जज के सम्मान के रूप में आयोजित किया जाता है. सभी न्यायाधीश, कर्मचारी और वकील इस समारोह में पहुंचते हैं. इसमें हाईकोर्ट के अलग-अलग विंग के वरिष्ठतम व्यक्ति द्वारा भाषण दिया जाता है.

Related image

Leave A Reply

Your email address will not be published.