कांग्रेस के MLA नितेश राणे ने पहले इंजीनियर पर कीचड़ डलवाया फिर बोले- अधिकारियों को सबक सिखाने की जरूरत
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे और कांग्रेस विधायक नितेश राणे पर इंजीनियर के साथ मारपीट, गाली-गलौज और कीचड़ डलवाने का आरोप लगा है. अपनी इस हरकत पर नितेश राणे को जरा भी पछतावा नहीं है.
मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे और कांग्रेस विधायक नितेश राणे पर इंजीनियर के साथ मारपीट, गाली-गलौज और कीचड़ डलवाने का आरोप लगा है. अपनी इस हरकत पर नितेश राणे को जरा भी पछतावा नहीं है.
Congress MLA Nitesh Narayan Rane surrenders before Kankavali police. FIR has been registered against him & 40-50 supporters under Sections 353, 342, 332, 324, 323, 120(A), 147, 143, 504, 506 of IPC. He & his supporters threw mud on an engineer earlier today. pic.twitter.com/QG9bQpofzT
— ANI (@ANI) July 4, 2019
इस घटना पर उन्होंने कहा है कि लोगों ने सड़क के लिए अपनी जमीन दी है. सड़क की हालत खराब है, इसलिए ऐसा करना होगा. ये अधिकारी अभिमानी हैं, इसलिए उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है. मेरे खिलाफ केस भी दर्ज होता है तो मुझे उसकी परवाह नहीं. अब व्यक्तिगत रूप से मैं काम पर नजर रखूंगा.
#WATCH: Congress MLA Nitesh Narayan Rane and his supporters throw mud on engineer Prakash Shedekar at a bridge near Mumbai-Goa highway in Kankavali, when they were inspecting the potholes-ridden highway. They later tied him to the bridge over the river. pic.twitter.com/B1XJZ6Yu6z
— ANI (@ANI) July 4, 2019
बता दें कि विधायक नितेश राणे गुरुवार को कणकवली के पास हाईवे का मुआयना करने पहुंचे थे. इस दौरान नितेश राणे को जब हाईवे पर खड्डे दिखे तो वह भड़क गए. उन्होंने इंजीनियर प्रकाश शेडकर को वहां बुलाकर उनके साथ गाली-गलौज की और फिर कीचड़ से भरी बाल्टी प्रकाश शेडकर पर डलवा दी. इसके बाद जिस पुल पर वह खड़े थे, उसी पुल से इंजीनियर को बांधने की भी कोशिश की.
क्या है मामला-कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने इंजीनियर पर कीचड़ डलवाया, रस्सी से बांधने की भी कोशिश की
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे और कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने गुरुवार को नगर पालिका के इंजीनियर से बदसलूकी की। उन्होंने अपने समर्थकों से इंजीनियर प्रकाश शादेक पर कीचड़ से भरी बाल्टी डलवाई। साथ ही उनके समर्थकों ने इंजीनियर को पुल की रेलिंग से बांधने का भी प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक, कणकवली से विधायक नितेश ने नगर पालिका के डिप्टी इंजीनियर प्रकाश शादेकर को कणकवली इलाके में सड़क निरीक्षण के लिए बुलाया था। इंजीनियर जैसे ही वहां पहुंचे राणे के समर्थकों ने उन पर कीचड़ से भरी बाल्टी उड़ेल दी। यही नहीं विरोध करने पर उनके साथ हाथापाई भी की गई।
Congress MLA Nitesh Rane: Now I will myself oversee the repair work on this highway, with a stick in my hand. Everyday at 7 am I will reach here. Let me see how does the Govt system win against us. We have the medicine to tackle their arrogance. https://t.co/QBPsx6B7kt
— ANI (@ANI) July 4, 2019
मुंबई-गोवा हाईवे पर बड़े-बड़े खड्डे होने से नाराज थे राणे
मुंबई के आसपास और कोंकण इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते मुंबई-गोवा हाईवे पर बड़े-बड़े खड्डे और कीचड़ जमा हो गया। विधायक इसी वजह से नाराज थे और उन्होंने इंजीनियर को निरीक्षण के लिए बुलाया था। वहीं, इस घटना के बाद नितेश ने कहा कि हमने इसके माध्यम से इंजीनियर को बताया कि कैसे लोग बारिश के बाद परेशान होते हैं। इस घटना से निगम कर्मचारी नाराज हैं और उन्होंने विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हड़ताल पर जाने की धमकी दी।
पूर्व सीएम पिता ने मांगी माफी और MLA बेटा बोला- मुझे परवाह नहीं
महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश नारायण राणे ने इंजीनियर पर कीचड़ अटैक कर दिया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिसके बाद नितेश राणे के पिता और पूर्व सीएम नारायण राणे ने मांगी मांगते हुए कहा कि नितेश राणे व्यवहार उचित नहीं था. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह नितेश से बात करेंगे, उन्हें भी अपनी गलती पर माफी मांगनी होगी.
उधर कांग्रेस विधायक नितेश राणे को अपनी इस हरकत पर जरा भी पछतावा नहीं है. एमएलए नितेश राणे का कहना है कि अधिकारी अभिमानी हैं, इसलिए उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है. वहीं इस मामले को लेकर नितेश राणे के खिलाफ सिंधुदुर्ग जिले के कुडाल पुलिस स्टेशन में मुकदमा भी दर्ज हो गया है.
‘बेटे को मांगनी पड़ेगी माफी’
इससे पहले नितेश राणे के पिता पूर्व सीएम नारायण राणे ने मीडिया से बात करते हुए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि हाईवे मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करना ठीक है. लेकिन उनके समर्थकों की तरफ से इंजीनियर के साथ किया गया व्यवहार गलत है. मैं इसका समर्थन नहीं करता हूं. क्या नीतीश राणे इसकी मांफी मांगेंगे? इसका जवाब देते हुए पूर्व सीएम नारायण राणे ने कहा कि क्यों नहीं, मैं उससे माफी मांगने के लिए बोलूंगा? वह मेरा बेटा है. अगर पिता बिना अपनी गलती के माफी मांग सकता है तो फिर बेटे को भी माफी मांगनी पड़ेगी.