रेलवे ने बदला 7000 ट्रेनों का समय, टाइम टेबल देखे बिना घर से न निकलें
भारतीय रेल ने अपना नया टाइम टेबल लॉन्च कर दिया है. इसमें रेलवे ने अपनी क़रीब 7 हज़ार यात्री गाड़ियों का समय बदल दिया है.
नई दिल्ली। भारतीय रेल ने अपना नया टाइम टेबल लॉन्च कर दिया है. इसमें रेलवे ने अपनी क़रीब 7 हज़ार यात्री गाड़ियों का समय बदल दिया है. दरसल रेलवे ने ट्रेनों की स्पीड को 5 मिनट से लेकर 3.25 घंटे तक बढ़ा दिया है जिसकी वजह से टाइम टेबल बदला गया है. रेलवे की 16 ज़ोन की ट्रेनों का समय बदल दिया गया है. इसमें नॉर्दन रेलवे की भी 167 ट्रेनों का समय बदल दिया गया है. टाइम टेबल के साथ-साथ कुछ गाड़ियों के नाम भी बदले गए हैं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
ट्रेन बदला हुआ प्रस्थान समय
काठगोदाम शताब्दी- सुबह 6.20 बजे
लुधियाना शताब्दी- सुबह 7.05 बजे
मोगा शताब्दी- सुबह 7.05 बजे
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन
समझौता एक्सप्रेस रात 11.50 बजे
टनकपुर एक्सप्रेस सुबह 6.10 बजे
कैफियत एक्सप्रेस शाम 7.10 बजे
जींद पैसेंजर (54031) दोपहर 12 बजे
रेवाड़ी डीएमयू (74003) दोपहर 1.45 बजे
शामली पैसेंजर (51915) शाम 6.35 बजे
मंडोर एक्सप्रेस रात 9.20 बजे
सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन
ट्रेन बदला हुआ प्रस्थान समय
बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम 4.15 बजे
अजमेर शताब्दी शाम 4.15 बजे
उदयपुर हमसफर शाम 4.15 बजे
जोधपुर सुपरफास्ट रात 9.20 बजे
बीकानेर सुपरफास्ट रात 11.15 बजे
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन
ट्रेन बदला हुआ प्रस्थान समय
श्रीधाम एक्सप्रेस दोपहर 2.15 बजे