VIDEO: मैदान पर क्रिकेट नहीं, हवा में प्लेन देखकर आपस में भिड़े पाक-अफगान फैंस, जस्टिस फॉर बलूचिस्तान लिखा प्लेन गुजरने से नाराज
लीड्स में स्टेडियम के ऊपर से एक प्राइवेट प्लेन गुजरा, प्लेन के साथ ‘जस्टिस फॉर बलूचिस्तान’ लिखी रस्सी बंधी थी, स्लोगन देखने के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के फैन्स के बीच झड़प हुई,आईसीसी ने कहा- यह अनाधिकृत विमान था, लीड्स का एयर ट्रैफिक विभाग इसकी जांच करेगा
लंदन. लीड्स में शनिवार को खेले गए पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के दौरान दोनों टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए। स्टेडियम के ऊपर से जस्टिस फॉर बलूचिस्तान लिखा प्लेन गुजरने से नाराज पाक फैन्स ने अफगान दर्शकों से मारपीट भी की। वहीं, आईसीसी ने बताया कि यह अनाधिकृत विमान था। इसपर ‘बलूचिस्तान के लिए न्याय’ स्लोगन लिखा था। लीड्स का एयर ट्रैफिक विभाग इस मामले की जांच करेगा। बताया जा रहा है कि दोनों देशों के समर्थकों के बीच तब लड़ाई हुई जब एक अनधिकृत प्लेन स्टेडियम के ऊपर से गुजरी और उस प्लेन पर एक स्लोगन लगा हुआ था जिस पर ‘जस्टिस फॉर बलूचिस्तान’ लिखा हुआ था. इसे देखने के बाद दोनों देश के समर्थक भड़क उठे और उनके बीच आपस में लड़ाई होने लगी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लीड्स क्रिकेट मैदान के सुरक्षाकर्मियों ने मामले को शांत कराया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. कुछ को सुरक्षाकर्मियों ने मैदान से बाहर निकाल दिया है.
ICC Source: Fight broke out b/w Pak&Afghan fans in Leeds because a plane was flown which had Balochistan slogans. Apparently it was an unauthorised plane that flew over the stadium&political messages were visible. Leeds air traffic will investigate. (Pic courtesy: WorldBalochOrg) pic.twitter.com/cu0CyZ0w0U
— ANI (@ANI) June 29, 2019
रविवार को लॉर्ड्स के बाहर लगे थे पोस्टर
#WATCH: A scuffle breaks out between Pakistan and Afghanistan fans outside Headingley Cricket Ground in Leeds after an aircraft was flown in the area which had 'Justice for Balochistan' slogan. Leeds air traffic will investigate the matter. pic.twitter.com/mN8yymQOP5
— ANI (@ANI) June 29, 2019
यह पहला मौका नहीं है, जब इस वर्ल्ड कप में बलूचिस्तान का समर्थन दिखा हो। इससे पहले रविवार को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के बाहर बलूच समर्थकों ने पोस्टर लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध दर्ज कराया था। मैच के बाद पाकिस्तान समर्थकों ने इन पोस्टरों को फाड़ दिया था।
Afghan fans clash with security officials and Pakistani Fans.
Also harass Pakistani media personnel.@cricketworldcup @TheRealPCB @ACBofficials pic.twitter.com/ayUvFWqBy0— Anas Saeed (@anussaeed1) June 29, 2019
A few idiots trying to ruin the day at Headingley #PAKvAFG #CWC19 pic.twitter.com/YehqsQOipv
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 29, 2019
पाकिस्तान के पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में लंबे समय से आजादी की मांग उठ रही है. साथ ही बलूचिस्तान के लोगों ने पाकिस्तानी सेना पर बलूच नागरिकों पर अत्याचार के आरोप लगाए हैं और उसके खिलाफ कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाने की कोशिश करते रहे हैं.
बता दें कि इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की दौड़ से अफगानिस्तान टीम बाहर हो चुकी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अफगानिस्तान ने कुल सात मैच खेले थे और उसे सभी में हार का सामना करना पड़ा था.
बात अगर पाकिस्तान टीम की करें तो टीम के पास अभी भी सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है. पाकिस्तान ने अभी तक कुल सात मैच खेले हैं, इस दौरान तीन में जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना किया हैं. इसके अलावा एक मैच बारिश के कारण धुल गया था.