ट्रंप और मोदी के बीच बीतचीत के बाद तनाव में आई कमी,भारत और अमेरिका कई मोर्चों पर एक साथ काम करेंगे

पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधने के बाद ट्रंप ने दो टुक में भारत और अमेरिका के आगामी रिश्तों की दिशा को पूरी तरह से साफ कर दिया. उन्होंने कहा, "मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि भारत और अमेरिका कई मोर्चों पर एक साथ काम करेंगे. इनमें रक्षा और हमारी मिलिट्री ताकत पर होने जा रहे काम प्रमुखता से शामिल हैं. इतना ही नहीं आज ट्रेड मसलों पर विस्तार से बात भी की जाएगी."

0 114

ओसाका . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जापान में शुक्रवार को मुलाकात हुई. इस मुलाकात पर दुनियाभर की निगाहें लगी हुई थीं. हालांकि दोनों नेताओं के बीच खुशनुमा माहौल में मुलाकात हुई. पहले भारत, जापान और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के पीएम शिंजो आबे शामिल रहे.

दोनों देशों के नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की

इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी और जापानी पीएम आबे को चुनाव में जीत की बधाई दी. इसके बाद भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. दूसरी बार पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी की ट्रंप से यह पहली मुलकात थी. बीते दिनों अमेरिका को निर्यात की जाने वाली वस्तुओं पर भारत ने टैरिफ बढ़ाई थी, जिस तरह से अमेरिकी सरकार वीजा नियमों पर शख्स हुई थी, भारत के रूस से हथियार खरीदने और चीन के ऊपर अमेरिका की कार्रवाइयों के मद्देनजर माना जा रहा था कि ये मुलाकात तल्‍खी भरी हो सकती है, लेकिन हुआ इस एकदम उलट. पीएम मोदी और प्रेसिडेंट ट्रंप की मुलाकात में ट्रंप में प्रमुख रूप से पांच बातें कीं.


1. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से मिलते ही सबसे पहले उनके हालिया लोकसभा चुनाव 2019 में ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. उम्मीद से परे उन्होंने पीएम मोदी की जीत को बड़ी कामयाबी बताया. उन्होंने कहा- आपने बहुत अच्छा काम किया है.

2. पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव की जीत की बधाई के बाद प्रेसिडेंट ट्रंप ने उनकी तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए. उन्होंने उस दौर की बातें छेड़ दीं जब पीएम मोदी पहली बार पीएम बने थे. ट्रंप ने कहा, “मुझे याद है जब आप पहली बार पीएम बने थे तो भारत में कितने छोटे-छोटे ग्रुप सक्रिय थे.”

3. ट्रंप ने कहा, जब नरेंद्र मोदी पहली बार भारत के पीएम बने थे तो उनके देश में कई छोटे-छोटे ग्रुप सक्रिय थे. वे देश के लिए घातक थे. लेकिन पीएम मोदी ने उन सभी समूहों को एक साथ आकर काम करने के लिए बाधित कर दिया. यह उनकी एक बड़ी जीत है.

4. इसके बाद ट्रंप ने मोदी की क्षमताओं पर बात करने लगे. उन्होंने कहा- आपने जिस तरह भारत को एक साथ खड़ा किया है, वह काबिले-तारीफ है. ट्रंप के मुताबिक गुटबाजी भारत की पुरानी कमजोरी रही है. प्रागैतिहासिक काल से ही भारत अगर कभी कमजोर पड़ा है तो वो उसकी गुटबाजी रही है. ऐसे में पीएम मोदी ने देश को गुटबाजी से उबार कर एक बड़ा काम किया है. यह उनकी शानदार नेतृत्व क्षमता का परिचायक है.

5. पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधने के बाद ट्रंप ने दो टुक में भारत और अमेरिका के आगामी रिश्तों की दिशा को पूरी तरह से साफ कर दिया. उन्होंने कहा, “मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि भारत और अमेरिका कई मोर्चों पर एक साथ काम करेंगे. इनमें रक्षा और हमारी मिलिट्री ताकत पर होने जा रहे काम प्रमुखता से शामिल हैं. इतना ही नहीं आज ट्रेड मसलों पर विस्तार से बात भी की जाएगी.”

पहले अमेरिका की ओर से इस मुलाकात को लेकर संदेह की स्थिति बनाई गई

उल्लेखनीय है कि पहले अमेरिका की ओर से इस मुलाकात को लेकर संदेह की स्थिति बनाई गई थी. ऐसी अफवाह उड़ी थी कि जब तक भारत हालिया बढ़ाई गई टैरिफ को फिर से नहीं घटाता है तब तक अमेरिकी राष्ट्रपति इंडियन पीएम से नहीं मिलना चाहते. लेकिन दो दिन पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पंपियो की भारत यात्रा के बाद यह साफ होने लगा था कि दोनों देशों के बीच एक बार फिर से रिश्ते सामान्य हो गए हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, ‘हम लोग काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं

इस बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, ‘हम लोग काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं. इससे पहले अमेरिका और भारत में कभी इतनी नजदीकी नहीं हुई. मैं ये बात पूरे भरोसे से कह सकता हूं कि हम लोग कई क्षेत्रों में खासकर सैन्य क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे. आज हम लोग कारोबार के मुद्दे पर भी बात कर रहे हैं.’  ट्रंप ने कहा, ‘पीएम मोदी आपने लोगों को साथ लाने का बड़ा काम किया है. मुझे याद है कि जब आप पहली बार चुनाव जीतकर सत्ता में आए थे, तब कई धड़े थे और वे आपस में लड़ते थे. अब वे एकजुट हो गए हैं. यह आपकी क्षमता का सबसे बड़ा सम्मान है.’

दोनों देशों के बीच अपने-अपने हितों को लेकर चुनौतियां बरकरार

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की यह मुलाकात उस समय हुई है, जब दोनों देशों के बीच अपने-अपने हितों को लेकर टकराव चल रहा है. जापान में पीएम मोदी से मुलाकात से पहले ट्रंप ने ट्वीट करके भी साफ किया था कि वो भारत के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाने के फैसले को स्वीकार नहीं करेंगे, लेकिन भारत के इरादे भी बुलंद हैं. भारत ने उसी दौरान यहां आए अमेरिकी विदेश सचिव से साफ कह दिया था कि भारत अपने हित में फैसले लेगा न कि अमेरिका के कहने से. अब देखना है कि जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के चक्रव्यूह को कैसे तोड़ते हैं?

  • हाल ही में अमेरिका ने भारत को मिले जेनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस (जीएसपी) दर्जे को खत्म करने की धमकी दी, तो भारत ने भी अमेरिकी सामानों पर ज्यादा टैरिफ लगाने की तैयारी कर ली. अब अमेरिका को भारत के ज्यादा टैरिफ लगाने के फैसले से ऐतराज है. जीएसपी का दर्जा मिलने से भारत को अमेरिका में अपने सामानों पर मामूली टैक्ट देना पड़ता है. इसके हटने से भारतीय सामानों पर ज्यादा टैक्स लगेगा.
  • पीएम मोदी से मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले पर बात करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि भारत ने वर्षों से अमेरिका के खिलाफ बहुत ज्यादा टैरिफ लगाया है. अब हाल ही टैरिफ में और इजाफा किया है. यह स्वीकार नहीं है और भारत को टैरिफ को वापस लेना ही पड़ेगा.’ यहां पर विवाद मेड इन इंडिया और मेड इन अमेरिका के बीच है.
  • इसके अलावा अमेरिका यह भी चाहता है कि भारत अपने सबसे भरोसेमंद दोस्त रूस से रक्षा उपकरण न खरीदे, बल्कि उससे (अमेरिका) खरीदे. ऐसा न  करने पर अमेरिका भारत पर Countering American Adversaries Through Sanctions Act (CAATSA) के तहत प्रतिबंध लगाने की धमकी भी दे चुका है. हालांकि भारत अमेरिका के दबाव के आगे झुकने को तैयार नहीं है. भारत ने रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने का करार किया है. रूस हमेशा से भी भारत का भरोसेमंद दोस्त और रक्षा उपकरणों का सप्लायर रहा है.
ईरान से भारत तेल न खरीदे, लेकिन भारत के लिए ऐसा करना मुश्किल काम

इतना ही नहीं, अमेरिका का यह भी कहना है कि ईरान से भारत तेल न खरीदे, लेकिन भारत के लिए ऐसा करना मुश्किल काम है. इसकी वजह यह है कि भारत सबसे ज्यादा तेल ईरान से ही खरीदता है.  भारत चाहता है कि अमेरिका उसको  ईरान से तेल खरीदने की छूट दे. इससे पहले एक बार ट्रंप प्रशासन इस मुद्दे पर झुक चुका है और भारत को ईरान से तेल खरीदने की छूट दे चुका है, लेकिन एक बार फिर से उसका मिजाज बदल रहा है.

  • अब पीएम मोदी के सामने इन तमाम मुद्दों पर अमेरिका को साधना चुनौतीपूर्ण है. वैसे मोदी सरकार को उम्मीद है कि वह अमेरिका के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने और इन मुद्दों को सुलझाने में सफल होगी. हालांकि यह तो वक्त ही बताएगा कि पीएम मोदी अमेरिकन प्रोटेक्शनिज्म के चक्रव्यूह को तोड़ने में कितना सफल हो पाते हैं?
भारत अपने हितों का भी ख्याल रखेगा और अमेरिका के साथ मिलकर काम करेगा

इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मुलाकात में साफ कह चुके हैं कि भारत अपने हितों का भी ख्याल रखेगा और अमेरिका के साथ मिलकर काम करेगा. इसके अतिरिक्त अमेरिका लगातार H-1 वीज़ा के नियमों में बदलाव कर रहा है, जिससे भारतीय प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में भारत की यह भी मांग है कि अमेरिका इसमें भारत की जरूरतों का ख्याल रखे और उनको पूरा करे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.