आर्टिकल 15 रिलीज, लोग बोले- आयुष्मान खुराना की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म
आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 रिलीज हो गई है. फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है. अनुभव सिन्हा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. जानिए कैसी है फिल्म.
नई दिल्ली । आयुष्माना खुराना (Ayushmann Khurrana ) की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ (Article 15) 28 जून को रिलीज होने वाली है। रिलीज होने से पहले ही फिल्म काफी चर्चा में आ चुकी है। इसके चर्चा में रहने की कई वजह हैं। दरअसल, ये फिल्म एक ऐसे समाज को पर्दे पर दिखाएगी जिसमें धर्म और जाती के आधार पर लोगों से भेदभाव किया जाता है। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है. अनुभव सिन्हा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. मूवी को सेलेब्स ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया. वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म की तारीफ की जा रही है. आयुष्मान खुराना के काम का सराहा जा रहा है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन को भी पसंद किया जा रहा है. लोग फिल्म को 3.5 या उससे ज्यादा स्टार दे रहे हैं.
The Brilliant star-cast is the back-bone. #KumudMishra & #ManojPahwa are Rock-Solid! The end monologue by @MZeeshanAyyub leaves a huge impact. @SayaniGupta is good. @AyushmannK is fantastic as he finds the perfect balance of his character who's unafraid of digging hidden depths.
— NJ 🌟💥 (@Nilzrav) June 28, 2019
एक यूजर ने लिखा- अनुभव सिन्हा ने एक ऐसी फिल्म ऑफर की है जो पावर, पैसे, माइंड सेट के खेल के साथ लड़ती है. शानदार तरीके से महत्वपूर्ण सोशल बुराईयों को हैंडल करता है. हमारे जातिवादी समाज के बहरे कानों के लिए लाउड बैंग फिल्म. (Well-crafted & Watchable) रेटिंग 3.5/5.
In all, Dir @AnubhavSinha offers a film that fights the game of power, money, mind-sets & tackles an important social evil in the finest way. A subtle film with a LOUD BANG on the deaf ears of our casteist society. Rating: 3.5/5⭐⭐⭐⚡(Well-crafted & Watchable) #Article15Review pic.twitter.com/E4BZPRIyQQ
— NJ 🌟💥 (@Nilzrav) June 28, 2019
Once again @ayushmannk is all set to break some records with this remarkable and compelling performance with a steller cast in @anubhavsinha 's directorial magic #article15 a bold and brave step that
We soo need this time , kyunki faraq padta hai.#Article15 #Article15Review pic.twitter.com/JBM5DYbqMf— K.MAHENDRA (@mahendrakurre26) June 27, 2019
”आउटस्टैंडिंग, मेगा सुपरहिट, शानदार, पैसा वसूल. आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर शानदार परफॉर्मेंस दी. शानदार काम. बाकी सभी भी अच्छे हैं. अनुभव सिन्हा अद्भुत डायरेक्टर हैं. दोनों काम शानदार.”
वहीं कुछ लोग फिल्म के कंटेंट से खुश नहीं हैं. एक यूजर ने लिखा- आर्टिकल 15 ये फिल्म स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति नहीं है, बल्कि निर्माता की उदासीन सोच है. इस फिल्म ने हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए सारी हदें पार कर दीं. सरकार को इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. एकजुट होकर अपनी सनातन संस्कृति के लिए लड़ो.
आपको बता दें कि ‘आर्टिकल 15’ में आयुष्मान खुराना एक IPS ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। जो बदायूं मर्डर केस की जांच करता है और समाज में हो रहे भेदभाव के खिलाफ लड़ता है।