आर्टिकल 15 रिलीज, लोग बोले- आयुष्मान खुराना की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म

आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 रिलीज हो गई है. फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है. अनुभव सिन्हा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. जानिए कैसी है फिल्म.

0 863,720

नई दिल्ली । आयुष्माना खुराना (Ayushmann Khurrana ) की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ (Article 15) 28 जून को रिलीज होने वाली है। रिलीज होने से पहले ही फिल्म काफी चर्चा में आ चुकी है। इसके चर्चा में रहने की कई वजह हैं। दरअसल, ये फिल्म एक ऐसे समाज को पर्दे पर दिखाएगी जिसमें धर्म और जाती के आधार पर लोगों से भेदभाव किया जाता है।  फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है. अनुभव सिन्हा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. मूवी को सेलेब्स ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया. वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म की तारीफ की जा रही है. आयुष्मान खुराना के काम का सराहा जा रहा है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन को भी पसंद किया जा रहा है. लोग फिल्म को 3.5 या उससे ज्यादा स्टार दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- अनुभव सिन्हा ने एक ऐसी फिल्म ऑफर की है जो पावर, पैसे, माइंड सेट के खेल के साथ लड़ती है. शानदार तरीके से महत्वपूर्ण सोशल बुराईयों को हैंडल करता है. हमारे जातिवादी समाज के बहरे कानों के लिए लाउड बैंग फिल्म. (Well-crafted & Watchable) रेटिंग 3.5/5.

दलित और ब्राह्मण के बीच के टकराव को दिखाती इस फिल्म में बदायूं मर्डर केस को भी दिखाया गया है। 26 मई 2014 को हुए इस मर्डर केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। पेड़ पर लटकी दो बहनों की लाश की तस्वीर जिसने भी देखी वो सहम गया था। फिल्म में भी इसी मर्डर केस को दिखाया जाएगा। ट्रेलर को देखें तो फिल्म में कुछ ऐसे सीन लिए गए हैं जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
दूसरे यूजर ने लिखा- एक बार फिर आयुष्मान खुराना अपने उल्लेखनीय और शानदार प्रदर्शन के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं. अनुभव सिन्हा की आर्टिकल 15 एक साहसिक कदम है. हमें इस समय इसकी जरूरत है, क्योंकि फर्क पड़ता है. शानदार काम आयुष्मान खुराना.

”आउटस्टैंडिंग, मेगा सुपरहिट,  शानदार, पैसा वसूल. आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर शानदार परफॉर्मेंस दी. शानदार काम. बाकी सभी भी अच्छे हैं. अनुभव सिन्हा अद्भुत डायरेक्टर हैं. दोनों काम शानदार.”

वहीं कुछ लोग फिल्म के कंटेंट से खुश नहीं हैं. एक यूजर ने लिखा- आर्टिकल 15 ये फिल्म स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति नहीं है, बल्कि निर्माता की उदासीन सोच है. इस फिल्म ने हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए सारी हदें पार कर दीं. सरकार को इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. एकजुट होकर अपनी सनातन संस्कृति के लिए लड़ो.

आपको बता दें कि ‘आर्टिकल 15’ में आयुष्मान खुराना एक IPS ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। जो बदायूं मर्डर केस की जांच करता है और समाज में हो रहे भेदभाव के खिलाफ लड़ता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.