G-20 LIVE: ओसाका में मोदी-ट्रंप की मुलाकात, ट्रंप बोले- हमारे प्रोडेक्टस से बढ़े हुए टैरिफ वापस ले भारत

G-20: डोनल्ड ट्रंप के साथ महामुलारात में पीएम मोदी ने ईरान, 5जी, दिपक्षीय संबंध और रक्षा संबंध जैसे चार मुद्दों पर बात की है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध आगे बढ़ते रहें, इसके लिए हम प्रयास करते रहेंगे. वहीं ट्रंप ने भारत से अमेरिकी प्रोडेक्टस पर बढ़ाए गए टैरिफ वापस लेने की बात कही. जी-20 से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.

0 875,709

नई दिल्ली. जापान के शहर ओसाका में जी-20 की बैठक चल रही है. शुक्रवार सुबह अमेरिका-जापान-भारत के नेताओं की त्रिपक्षीय बैठक शुरू हो गई जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे हिस्सा ले रहे हैं. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. डोनल्ड ट्रंप ने कहा, ‘’हम महान दोस्त बन गए हैं और हमारे देश कभी भी करीब नहीं रहे हैं. मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि हम मिलिट्री सहित कई क्षेत्रों में साथ काम करेंगे. हम आज व्यापार पर चर्चा करेंगे.’’ वहीं, ट्रंप ने लोकसभा चुनाव में मोदी की जीत पर कहा, ‘’मुझे याद है जब आपने पहली बार सत्ता संभाली थी, तब कई गुट थे और वे एक-दूसरे से लड़ रहे थे और अब वे साथ हैं. यह आपकी और आपकी क्षमताओं के प्रति सम्मान है.’’

पीएम मोदी के बाद अपने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तरफ से अमेरिका के प्रोडक्टस पर बढ़ाए गए टैरिफ का मुद्दा छेड़ा. ट्रंप ने कहा कि भारत हमारे प्रोडक्ट्स पर बढ़ाए गए टैरिफ वापस ले. इससे पहले कल ट्रंप ने ट्वीट करके लिखा था, ‘’मैं इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं कि भारत कई साल से अमेरिका से बहुत अधिक शुल्क ले रहा है और हाल ही में उसने टैरिफ में और अधिक इजाफा किया है. इसे मंजूर नहीं किया जा सकता और टैरिफ को वापस लेना होगा.’’

बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे को चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी और कहा कि दोनों नेता अपने अपने देश में काफी अच्छा काम कर रहे हैं.पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’हाल ही में भारत आए अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ कई विषयों पर चर्चा हुई. मोदी ने कहा कि भारत अमेरिका से ईरान, 5जी, दिपक्षीय संबंध और रक्षा संबंध जैसे चार मुद्दों पर बात करना चाहेगा.’’ उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध आगे बढ़ते रहें, इसके लिए हम प्रयास करते रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास ही हमारा मंत्र है.मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये खुशी की बात है कि आपने (ट्रंप) लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचंड बहुमत मिलने पर मुझे फोन करके बधाई दी. मैं फिर एक बार आपको धन्यवाद देता हूं. कल आपकी एक चिट्ठी मिली. इससे साफ जाहिर होता है कि भारत के प्रति जो आपका प्यार है, उसको आपने अभिव्यक्त किया है.’’

राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री आबे के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चार प्रमुख मुद्दों पर वे बात करना चाहते हैं जिनमें ईरान, 5जी, द्विपक्षीय और रक्षा संबंध शामिल हैं.

यात्रा के पहले दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओसाका में अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे से मुलाकात की. द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, रक्षा, अंतरिक्ष, डिजिटल अर्थव्यवस्था और स्टार्टअप्स समेत कई क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय गठजोड़ बनाते हुए बांग्लादेश, म्यांमार और केन्या जैसे अन्य तीसरे देशों में संयुक्त परियोजनाओं में दोनों देशों की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और आस्ट्रेलियाई राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात कर सकते हैं. जी-20 बैठक से इतर प्रधानमंत्री मोदी दो अलग अलग त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इन बैठकों में रूस-भारत-चीन और अमेरिका-भारत-जापान के नेताओं का एक मंच पर साथ आने का कार्यक्रम है.

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को ओसाका पहुंचे जहां जी-20 बैठक का आयोजन हो रहा है. यह बैठक मानव-केंद्रित भविष्य समाज (ह्यूमन सेंटर्ड फ्यूचर सोसायटी) विषय पर आयोजित है जिसमें दुनिया के कई देशों के नेता शिरकत कर रहे हैं. अब तक के सभी जी-20 बैठकों में भारत हिस्सा लेता रहा है और 2022 का अगला सम्मेलन भारत में पहली बार आयोजित होने जा रहा है.

ओसाका में गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी और शिंजो आबे की मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच भारत-जापान संबंधों पर विस्तृत चर्चा के अलावा अहम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट खासकर महाराष्ट्र के हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण को लेकर आर रही अड़चनों पर खास बातचीत हुई. विदेश सचिव विजय गोखले ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने मुंबई-अहमदाबाद हाइ स्पीड रेलवे की प्रगति और वाराणसी में कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की समीक्षा की. इन प्रोजेक्ट का निर्माण जापान की मदद से किया जा रहा है.

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका और जापान के साथ एक त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके बाद अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता होने वाली है. दोनों नेताओं के बीच व्यापार मुद्दे पर गंभीर विमर्श किए जाने की संभावना है. हालांकि जी-20 बैठक में रवाना होने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने एक ट्वीट कर अमेरिकी सामानों पर भारत के ‘अस्वीकार्य’ टैरिफ को लेकर रोष जाहिर की. ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत कई साल से अमेरिकी सामानों पर उच्च टैरिफ लगाए हुए है, अभी हाल में इसमें और बढ़ोतरी की गई है. यह अस्वीकार्य है और इसे वापस लिया जाना चाहिए.’

भारत और अमेरिका इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कोई बीच का रास्ता अपना सकते हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘जब अच्छी भावना के साथ दो देश एक साथ काम कर सकते हैं तो इसके माध्यम से हमारे रास्ते अच्छे हो सकते हैं. अगर हम इसका (ट्रेड वॉर) हल निकाल लेंगे तो हमारे लिए बेहतर होगा.’

दोनों देशों के बीच भले ही कुछ मतभेद हों लेकिन शुक्रवार की बैठक में ऐसा माना जा रहा है कि भारत उन मुद्दों पर गंभीरता से फोकस करेगा जिन पर अमेरिका से अच्छा सहयोग मिलता रहा है. प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के उस सहयोग की सराहना कर सकते हैं जिसकी मदद से आतंकवाद पर नकेल कसने और पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने में कामयाबी मिली है.

प्रधानमंत्री मोदी का पूरा कार्यक्रम

5.45 बजे- जापान-अमेरिका-भारत के नेताओं की बैठक

6.05 बजे-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक

6.50 बजे-ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक

7.25 बजे-सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक

7.45 बजे-आधिकारिक स्वागत और फैमिली फोटो

8.05 बजे-थाइलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा (रिटा.) से मुलाकात

8.30 बजे-कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन के साथ बैठक

8.50 बजे-सेशन-1 (वर्किंग लंच)

10.40 बजे-वियतनाम के प्रधानमंत्री नुएन शुआन से मुलाकात

10.55 बजे-वर्ल्ड बैंक ग्रुप के प्रेसिडेंट डेविड मालपास से मुलाकात

11.05 बजे-जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल के साथ बैठक

11.25 बजे-सेशन-2

13.00 बजे-चीन के नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठक

15.00 बजे-संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस से मुलाकात

15.10 बजे-सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिनर

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.