टीम इंडिया की भगवा जर्सी पर सियासत, सपा-कांग्रेस नेताओं ने किया विरोध

क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की भगवा जर्सी पर राजनीति शुरू हो गई है. महाराष्ट्र के मुस्लिम विधायकों ने टीम इंडिया की भगवा रंग की जर्सी पर आपत्ति जताई है.

0 873,580

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में चल रहे विश्व कप में अपना खेल दिखा रही है. सामान्य तौर पर भारतीय टीम की जर्सी का रंग नीला होता है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया भगवा जर्सी में नजर आने वाली है. जिसका भारत में विरोध शुरू हो चुका है. क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की भगवा जर्सी पर राजनीति शुरू हो गई है. महाराष्ट्र के मुस्लिम विधायकों ने टीम इंडिया की भगवा रंग की जर्सी पर आपत्ति जताई है.

टीम इंडिया के इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भगवा जर्सी पहने जाने का कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने विरोध किया है. कांग्रेस नेता नसीम खान ने कहा, ‘मोदी सरकार जब से आई है तब से भगवा राजनीति शुरू हो गई है. तिरंगे का सम्मान होना चाहिए लेकिन यह सरकार हर चीज के भगवाकरण की तरफ बढ़ रही है.’ महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक एमए खान ने कहा, ‘ये सरकार हर चीज को अलग नजर से देखने और दिखाने की कोशिश पूरे देश में पिछले पांच साल से कर रही है. ये सरकार भगवाकरण की तरफ इस देश को ले जाने का काम कर रही है.’

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को भगवा रंग में रंगना चाहते हैं. झंडे को रंग देने वाला मुस्लिम था. तिरंगे में और भी रंग हैं, सिर्फ भगवा ही क्यों? तिरंगे के रंग में उनकी जर्सी हो तो बेहतर होगा.’

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने भारतीय क्रिकेट टीम की ‘भगवा जर्सी’ पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि खेलों का भगवाकरण करना ठीक नहीं है. सौगत राय ने आजतक से बातचीत में कहा कि झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना गंभीर है. प्रधानमंत्री ने जिस तरीके से राज्यसभा में इस घटना के बारे में बोला है वह ठीक नहीं है. सौगत राय ने यह भी कहा कि हां यह ठीक है कि एनआरसी की बात असम समझौते में की गई थी, लेकिन जिस तरीके से इसे लागू किया जा रहा है वह गलत है. एनआरसी को अब पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के दूसरे राज्यों में लागू करने की बात कही जा रही है इसको हम नहीं होने देंगे.

बीजेपी का समर्थन

हालांकि दूसरी तरफ बीजेपी ने कहा है कि विपक्ष कभी भगवा आतंकी का मुद्दा उठाता है तो कभी भगवा रंग का मुद्दा उठाता है. बीजेपी नेता राम कदम ने कहा है कि भगवा रंग को लेकर विपक्ष को क्या आपत्ति है? कभी भगवा आतंकी का मुद्दा होता है तो कभी भगवा रंग का मुद्दा होता है. खेल से इसे दूर रखना चाहिए. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए यह रंगों की राजनीति कर रही है.

भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का रंग भगवा करने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि भगवा रंग तो बौद्ध धर्म के भिक्षुओं के कपड़ों का भी है. ये शौर्य और विजय का रंग भी है. इससे किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. बता दें कि विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच 30 जून को बर्मिंघम में मुकाबला खेला जाना है.

वैकल्पिक जर्सी में नीला रंग तो होगा लेकिन इसके साथ ही उसमें नारंगी रंग भी होगा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के महासंग्राम के बीच टीम इंडिया की जर्सी को लेकर भारत में बवाल हो रहा है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसके पीछे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का हाथ बताया है. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार क्रिकेट में भी भगवा राजनीति को शामिल करने की कोशिश कर रही है. वहीं, बवाल बढ़ता देख इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी स्पष्टीकरण दिया है.

बता दें कि टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच में पारंपरिक नीले रंग की जर्सी की बजाय नारंगी जर्सी में मैदान पर उतरेगी. हालांकि, टीम इंडिया की इस वैकल्पिक जर्सी में नीला रंग तो होगा लेकिन इसके साथ ही उसमें नारंगी रंग भी होगा.

क्यों करना पड़ा बदलाव?

टीम इंडिया को ये बदलाव इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि इंग्लैंड और भारत, दोनों टीमों की जर्सी का रंग एक जैसा है. ऐसे में मेहमान टीम को इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले में अपनी ‘अल्टरनेट जर्सी’ (वैकल्पिक जर्सी) का उपयोग करना होगा, जो नारंगी होगी.

आईसीसी की सफाई

टीम इंडिया के लिए भगवा यानी नारंगी रंग के चयन पर आईसीसी ने कहा, ‘बीसीसीआई को रंग के कई विकल्प दिए गए थे और उन्होंने वही चुना जो उन्हें जर्सी के रंग के साथ बेहतर लगा. यह इसलिए करना पड़ा क्योंकि इंग्लैंड की टीम भी भारत की तरह नीले रंग का ही जर्सी पहनती है. यह डिजाइन भारत की पुरानी टी-20 जर्सी से लिया गया है, जिसमें नारंगी रंग था.’

आईसीसी ने कहा, ‘इस जर्सी को डिजाइन करने वाले डिजाइनर अमेरिका में बैठे हैं. उन्होंने कोई नया रंग का इस्तेमाल नहीं किया है, बल्कि जो पहले से ही मौजूद है उसी से जर्सी को बनाया है. जर्सी के डिजाइन के दौरान यह भी ध्यान में रखा गया कि क्रिकेट प्रेमियों को टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पहचानने में कोई परेशानी न हो.’

बीसीसीआई का राजनीति में दखल से इनकार

बीसीसीआई के कार्यवाहक अक्ष्यक्ष सी के खन्ना ने भी जर्सी विवाद पर आजतक डॉट इन से बात की और कहा कि टीम इंडिया की जर्सी का रंग बोर्ड ने तय किया है. उन्होंने कहा, ‘बोर्ड ने यह रंग तय किया है. टीम इंडिया इस जर्सी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले में उतरेगी. इस जर्सी को लेकर हो रही देश में राजनीति में बोर्ड किसी प्रकार का दखल नहीं देगा.’

आईसीसी नियमों के अनुसार मेजबान टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हुए अपनी जर्सी के रंग को बरकरार रखना होता है. हालांकि, भारत की जर्सी भी नीले रंग की है, ऐसे में भारत की जर्सी में यह बदलाव किया गया है. ऐसे में मेजबान इंग्लैंड नीली ही जर्सी में उतरेगा. बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड कप में 2 जून को दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपनी शर्ट बदल ली थी. उस मैच में अफ्रीकी खिलाड़ी हरे रंग की जगह पीले रंग की शर्ट में मैदान पर उतर थे.

क्या है वर्ल्ड कप की 10 टीमों के लिए रंगों का विकल्प?

आईसीसी टूर्नामेंट में दो टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक ही रंग की जर्सी में नहीं खेल सकती हैं. यही कारण है कि टीमों के पास एक वैकल्पिक रंग की जर्सी होती है.

  •  अफगानिस्तान की जर्सी का रंग नीला और वैकल्पिक रंग लाल
  • ऑस्ट्रेलिया की जर्सी का रंग सुनहरा (गोल्ड) और वैकल्पिक रंग हरा
  • बांग्लादेश की जर्सी का रंग हरा और वैकल्पिक रंग लाल
  • इंग्लैंड की जर्सी का रंग हल्का नीला (इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अन्य टीमें वैकल्पिक जर्सी के साथ खेल रही हैं.)
  • टीम इंडिया की जर्सी का रंग नीला और वैकल्पिक रंग नारंगी
  • न्यूजीलैंड की जर्सी का रंग काला और वैकल्पिक रंग सिल्वर ग्रे
  • पाकिस्तान की जर्सी का रंग हरा और वैकल्पिक रंग लाइम (चूने जैसा रंग)
  • साउथ अफ्रीका की जर्सी का रंग हरा और वैकल्पिक रंग सुनहरा (गोल्ड)
  • श्रीलंका की जर्सी का रंग नीला और वैकल्पिक रंग पीला
  • वेस्टइंडीज की जर्सी का रंग मैरून (क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम की जर्सी का रंग किसी भी टीम की जर्सी के रंग से नहीं मिलता इसलिए इस टीम ने वैकल्पिक रंग नहीं चुना है.)

Leave A Reply

Your email address will not be published.