मनोज तिवारी को SMS कर दी मौत की धमकी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली बीजेपी के प्रमुख मनोज तिवारी को मैसेज कर जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस शख्स ने प्रधानमंत्री को लेकर भी धमकी दी थी।

0 850,360

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी को मौत की धमकी दी थी। रविवार को मनोज तिवारी ने कहा कि उन्हें उनके निजी फोन नंबर पर एक एसएमएस के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने कहा कि मैसेज भेजने वाले ने लिखा है कि वह नेता की हत्या करने के लिए ‘विवश’ है।

धमकी के बाद मनोज तिवारी ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया था। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक निवारक उपाय के रूप में मौत की धमकी के कथित सेंडर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया, आरोपी की पहचान दिल्ली के महिपालपुर निवासी गुड्डू उर्फ विश्वजीत के रूप में हुई है। वह बिहार के बक्सर का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि उसने तिवारी का फोन नंबर ऑनलाइन लिया और ध्यान आकर्षित करने के लिए मौत की धमकी दी।

मनोज तिवारी ने कहा था कि इस शख्स ने जरुरत पड़ने पर प्रधानमंत्री की हत्या करने की बात भी कही। हिन्दी में भेजे गए इस मैसेज में उसने इस बात के लिए माफी मांगी है कि उसे बेहद मजबूरी में उनकी हत्या का फैसला लेना पड़ा है। तिवारी के निजी फोन पर शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर यह एसएमएस आया। उन्होंने यह एसएमएस शनिवार की शाम में देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

तिवारी ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, ‘यह सच है कि मुझे एक SMS मिला है, यह अफवाह नहीं है। हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है क्योंकि धमकी मैसेज में हमारे प्रधानमंत्री की हत्या का भी उल्लेख है। हमने पुलिस से शिकायत की है और पुलिस अब इस मामले की जांच करेगी। कुछ समय पहले, मेरे घर पर हमला किया गया था, कुछ लोग मेरे घर में मेरी तलाश कर रहे थे।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.