नई दिल्ली: दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में सीबीएसई द्वारा छात्रों से ली जाने वाली परीक्षा फीस का भुगतान अगले साल से करेगी. यह घोषणा शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में की. इस कार्यक्रम का आयोजन बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए किया गया था. इस दौरान उप मुख्यमंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे.
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia during an interaction with school students at Thyagraj Stadium in New Delhi, yesterday: Now the government will cover the mandatory CBSE class 12th boards registration fee. pic.twitter.com/VHB4T4GGDb
— ANI (@ANI) June 23, 2019
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘उच्च गुणवत्ता शिक्षा तक पहुंच सभी बच्चों का अधिकार है. सरकार छात्रों की परीक्षा फीस का भुगतान करेगी. जल्द ही सरकार नीट और जेईई के लिए छात्रों के वास्ते कोचिंग की व्यवस्था करेगी.’’
छात्रों के लिए बढ़ाई गई है स्कॉलरशिप की राशि
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी गई है और परिवार की आय का नियम भी हटा दिया गया है. बता दें कि सरकार ने छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित करने के लिए त्यागराज स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें करीब 1000 छात्र और उनके परिवार मौजूद थे. छात्रों के शिक्षक और प्रचार्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.