अंतराष्ट्रीय योग दिवस / नरेंद्र मोदी ने रांची में योग किया, कहा- योग सरहद से परे और सबका है
दुनियाभर में आज 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 के लिए थीम क्लाइमेट एक्शन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची में योग किया. पीएम मोदी के साथ रांची के प्रभात तारा मैदान में करीब 35 हजार लोगों ने योग किया. आज देश भर में लगभग 13 करोड़ लोग अलग-अलग जगहों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत में योग के प्रति जागरूकता हर कोने, हर वर्ग तक पहुंची ‘गली-कूचों से वेलनेस सेंटर्स तक आज चारों तरफ योग को अनुभव किया जा सकता है’ मोदी ने रांची में 28 हजार लोगों के साथ योग किया
रांची: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 40 हजार लोगों के साथ झारखंड की राजधानी रांची में योग किया. योग करने से पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि योग सबका है और सब योग के हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे योग के शहरों से गांव की और ले जाना है. साथ ही योग की यात्रा गरीब-आदिवासियों के घर तक ले जानी है.
Jharkhand: Prime Minister Narendra Modi interacts with people after performing yoga at Prabhat Tara ground in Ranchi on #InternationalDayofYoga pic.twitter.com/Ny0Ksd0A2Z
— ANI (@ANI) June 21, 2019
गरीब ही है जो बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा कष्ट पाता है- मोदी
#JammuAndKashmir Border Security Force (BSF) personnel perform Yoga on #InternationalDayofYoga Yoga Day in Jammu. pic.twitter.com/tyIXf15yj0
— ANI (@ANI) June 21, 2019
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ”योग के दुनिया भर में प्रसार में मीडिया के हमारे साथी, सोशल मीडिया से जुड़े लोग जिस तरह अहम भूमिका निभा रहे हैं, वो भी बहुत महत्वपूर्ण है. मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘’अब मुझे आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की तरफ ले जानी है, गरीब और आदिवासी के घर तक ले जानी है. मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है, क्योंकि ये गरीब ही है जो बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा कष्ट पाता है.’’
पीएम मोदी ने कहा, ‘’आज के बदलते हुए समय में बीमारी से बचाव के साथ-साथ कल्याण पर हमारा फोकस होना जरूरी है. यही शक्ति हमें योग से मिलती है, यही भावना योग की है, पुरातन भारतीय दर्शन की है. योग सिर्फ तभी नहीं होता जब हम आधा घंटा जमीन या मैट पर होते हैं.’’
योग सबका है और सब योग के हैं- मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘’योग अनुशासन है, समर्पण हैं, और इसका पालन पूरे जीवन भर करना होता है. योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत, पंथ, अमीरी-गरीबी, प्रांत, सरहद के भेद से परे है. योग सबका है और सब योग के हैं. आज हम ये कह सकते हैं कि भारत में योग के प्रति जागरूकता हर कोने तक, हर वर्ग तक पहुंची है. ड्राईंग रूम से बोर्ड रूम तक, शहरों के मैदानों से लेकर स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स तक, गली-कूचों से वेलनेस सेंटर्स तक आज चारों तरफ योग को अनुभव किया जा सकता है.’’
#Maharashtra: People perform Yoga at the Gateway of India in Mumbai; Actor Shilpa Shetty also present. #InternationalDayofYoga pic.twitter.com/tRV1J1nTTM
— ANI (@ANI) June 21, 2019
पीएम मोदी ने कहा, ‘’आज हमारे योग को दुनिया अपना रही है तो हमें योग से जुड़ी रीसर्च पर भी जोर देना होगा. इसके लिए जरूरी है कि हम योग को किसी दायरे को बांध कर ना रखें. योग को मेडिकल, फिजियोथेरेपी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इनसे भी जोड़ना होगा.’’
#WATCH Indo-Tibetan Border Police personnel perform Yoga at an altitude of 18000 feet in northern Ladakh in minus 20 Degrees Celsius temperature. #InternationalDayofYoga pic.twitter.com/4d7uGR4nmE
— ANI (@ANI) June 21, 2019
आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस है. देश ही नहीं पूरी दुनिया आज योग कर रही है. कुछ देर में प्रधानमंत्री मोदी भी लोगों के बीच रांची में योग करेंगे. साल 2015 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई, तब से पूरी दुनिया में योग का डंका बज रहा है.रांची में प्रधानमंत्री मोदी का 45 मिनट का कार्यक्रम होगा, पहले वो योग प्रेमियों को संबोधित करेंगे, फिर योग का हिस्सा बनेंगे.
पिछले साल योग दिवस पर मोदी ने 55 हजार लोगों के साथ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में योगासन किया था. योग दिवस के शुरुआती साल में प्रधानमंत्री ने दिल्ली में योग किया था. 2016 में चंडीगढ़ में लोगों के बीच दिखे. 2017 में लखनऊ में प्रधानमंत्री मोदी ने योग किया.
मोदी के साथ साथ उनकी पूरी कैबिनेट भी योग दिवस के लिए तैयार है. गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के रोहतक में योग करेंगे, तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजपथ में योगासन करते हुए नजर आएंगे. नितिन गडकरी नागपुर में योग करेंगे, तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में योग करेंगी. स्मृति ईरानी राजनगर में रहेंगी, तो पीयूष गोयल भी दिल्ली को लोधी गार्डन में योगासन करेंगे.
कौन कहां करेगा योग-
1- जे.पी नड्डा और हर्षवर्धन- बीजेपी ऑफिस के सामने वाले पार्क में
2- राजनाथ सिंह, मीनाक्षी लेखी, उपराज्यपाल अनिल बैजल/जावडेकर- राजपथ
3- अमित शाह- रोहतक
4- नितिन गडकरी- नागपुर
5- निर्मला सीतारमण- पूर्वी दिल्ली
6- नरेंद्र सिंह तोमर- तालकटोरा स्टेडियम
7- पीयूष गोयल- लोधी गार्डन
8- मुख्तार अब्बास नकवी- पटेल नगर
9- हरदीप सिंह पुरी- राजौरी गार्डन
10- महेश शर्मा- नोएडा सेक्टर 21
11. गुरुग्राम ताऊ देवीलाल स्टेडियम में राव इंद्रजीत सिंह
12- गाजियाबाद के कवि नगर में वीके सिंह
13- फरीदाबाद के सेक्टर-12 में कृष्णपाल गुर्जर
14- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सांसद डॉ. हर्षवर्धन भाजपा मुख्यालय
15- दिल्ली के नारायणा लोहमंडी में डॉ. जितेंद्र सिंह
16- केशोपुर में गिरिराज सिंह
17- संगम विहार में थावर चंद गहलोत
18- जैतपुर में महेंद्र नाथ पांडे
19- शालीमार बाग में गजेंद्र सिंह शेखावत
20- अशोक विहार में प्रकाश जावेड़कर
21- नरेला में संजीव बालियान
22- समयपुर बादली में संतोष गंगवार
23- मंगोलपुरी में अश्विनी चौबे
24- पीरागढ़ी में अर्जुनराम मेघवाल
25- लाडो सराय में अर्जुन मुंडा
26- राजनगर में स्मृति ईरानी
27- नजफगढ़ में किरन रिजिजू और अनुराग ठाकुर
28- आरके पुरम में जी कृष्ण रेड्डी
29- हौजखास में रविशंकर प्रसाद
30- करतार नगर में पुरुषोत्तम रूपाला
31- बुराड़ी में रमेश पोखरियाल ‘निशंक’