टीम इंडिया को झटका, धवन पूरे वर्ल्ड कप से बाहर, ऋषभ पंत ने ली जगह
शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत भारत की वर्ल्ड कप टीम में शामिल हो गए हैं.
लंदन। वर्ल्ड कप 2019 में अपने शानदार खेल से विरोधी टीमों में डर पैदा करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान पैट कमिंस की गेंद पर बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी.
धवन ने इस दौरान 109 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी. शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत भारत की वर्ल्ड कप टीम में शामिल हो गए हैं. धवन का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. धवन की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ लोकेश राहुल ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी. वहीं उनकी जगह विजय शंकर को शामिल किया गया था.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बुधवार को एक ट्वीट कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाकी के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. धवन को हाथ के अंगूठे में चोट लगी है. वह जुलाई के मध्य तक चिकित्सकीय निगरानी में रहेंगे.
Following several specialist opinions, he will remain in a cast until the middle of July and therefore will not be available for the remainder of #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 19, 2019
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘कई विशेषज्ञों की सलाह को मानते हुए धवन जुलाई के मध्य तक निगरानी में रहेंगे, इसलिए वह आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाकी के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.’
Official Announcement 🚨🚨 – @SDhawan25 ruled out of the World Cup. We wish him a speedy recovery #TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/jdmEvt52qS
— BCCI (@BCCI) June 19, 2019
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए हैं, क्योंकि वह टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए समय में फिट नहीं हो पाएंगे. धवन अब अंगूठे में चोट के कारण लगभग दो सप्ताह से टूर्नामेंट से बाहर हैं, लेकिन वह अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. धवन वर्ल्ड कप में आगे भाग लेने की स्थिति में नहीं हैं. इससे पहले भारत के सहायक कोच संजय बांगड़ ने कहा था कि टीम प्रबंधन शिखर धवन को वर्ल्ड कप से बाहर नहीं करना चाहता है और वह उनकी रिकवरी पर नजर रखना चाहता है.
21 वर्षीय पंत को पहले वर्ल्ड कप की टीम का दावेदार माना जा रहा था लेकिन अनुभव के आधार पर दिनेश कार्तिक को दूसरे विकेटकीपर के रूप में उन पर तरजीह दी गई. पंत को उनके आक्रामक अंदाज के लिए जाना जाता है. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईपीएल के दौरान भी शानदार फॉर्म में था. उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.