मैनचेस्टर / भारत से मैच से पहले शोएब रात 2 बजे तक बार में थे, सानिया बोलीं- क्या डिनर भी ना करें?

मैनचेस्टर में शीशा हुक्का लाउंज और बार में शोएब-सानिया के अलावा वहाब रियाज, इमाम उल हक और इमाद वसीम भी थे, वीडियो सामने आया तो सानिया मिर्जा ने कहा- इजाजत के बगैर बनाया गया वीडियो

0 822,351

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले शनिवार रात 2 बजे तक शोएब मलिक और सानिया मिर्जा अपनी बेटी के साथ एक बार में मौजूद थे। इनके साथ पाक टीम के कुछ अन्य खिलाड़ी भी वहीं मौजूद थे। बार में मौजूद पाकिस्तानी फैन्स ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो सामने आने के बाद सानिया मिर्जा ने कहा कि क्या हम डिनर करने भी नहीं जा सकते?

भारत के खिलाफ मैच में शोएब मलिक हार्दिक पांड्या की गेंद पर शून्य पर आउट हो गए थे। मैच से पहले कैफे जाने का वीडियो सामने आने के बाद उनकी आलोचना हो रही है। वीडियो में वहाब रियाज, इमाद वसीम और इमाम उल हक भी नजर आ रहे हैं।

फैन्स ने ही शेयर किया वीडियो

मैनचेस्टर के शीशा हुक्का लाउंज और बार में कुछ पाकिस्तानी फैन्स भी थे। उनमें से ही किसी ने चंद सेकंड का वीडियो बनाया और फोटो भी ली। इसमें सानिया और शोएब साफ नजर आ रहे हैं। इसमें एक महिला भी स्मोकिंग करती नजर आती है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो 15 नहीं बल्कि 14 जून की रात का है।

ये निजता का हनन: सानिया

सानिया ने ट्वीट में वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति से कहा, “आपने यह वीडियो हमारी इजाजत के बगैर बनाया। यह हमारी निजता का अपमान है। हमारे साथ बच्चा भी था। हम डिनर करने गए थे। क्या मैच हार जाएंगे तो खाना नहीं खाएंगे? यहां मूर्खों की मंडली है। अगली बार अच्छी कोशिश कीजिए।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.