वर्ल्ड कप / ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच मैच आज, कंगारुओं के खिलाफ 24 साल नहीं जीती श्रीलंकाई टीम
टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले, दूसरे मैच में अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने मैच का प्रसारण दोपहर 3:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर, श्रीलंका को वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली जीत 1996 में मिली थी, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था, श्रीलंका का मैच रद्द हुआ था
लंदन. वर्ल्ड कप में शनिवार को दो मैच होंगे। टूर्नामेंट का 20वां मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल पर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स पर अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया दूसरे, श्रीलंका पांचवें, दक्षिण अफ्रीका नौवें और अफगानिस्तान दसवें स्थान पर है।
England have jumped from 4️⃣ to 2️⃣ in #CWC19 standings after their emphatic win over West Indies in Southampton. 👊 pic.twitter.com/RwwoMrtRRy
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 14, 2019
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वर्ल्ड कप में 11वीं बार आमने-सामने होंगी। कंगारूओं के खिलाफ श्रीलंकाई टीम को पिछली जीत 1996 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली थी। उसके बाद वह लगातार पांच मैच हार चुकी है। इनमें 2007 वर्ल्ड कप का फाइनल भी शामिल है। ऐसे में श्रीलंका हार के क्रम को तोड़ना चाहेगा, लेकिन दोनों टीमों की हालिया फॉर्म को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है।
"What do you think will Australia do today?"#CmonAussie #SLvAUS pic.twitter.com/H5ZEuOY7w5
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 15, 2019
श्रीलंका के लिए जीत जरूरी
श्रीलंका का यह टूर्नामेंट में पांचवां मुकाबला होगा। उसके दो मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। वहीं, एक में उसे जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए उसके लिए जीत जरूरी है। हारने पर श्रीलंकाई टीम को बाकी बचे चारों मैच में जीत हासिल करनी होगी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सिर्फ एक ही मुकाबला गंवाया है। उसने अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया।
"The more I bowl, the better I feel"
Fast and furious Pat Cummins is happy where he is and like every Australian loves the world stage. Do you think he can light the #CWC19 on 🔥 ? pic.twitter.com/NxjCqGFPAv
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 15, 2019
ऑस्ट्रेलिया v/s श्रीलंका : हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 96 मैच हुए। इनमें ऑस्ट्रेलिया 60 और श्रीलंका 32 मैच में जीता। चार मैच में नतीजा नहीं निकला। इंग्लैंड के मैदान पर दोनों टीमों के मुकाबलों की बात करें तो अब तक दो मैच हुए। दोनों ने एक-एक अपने नाम किए। 1975 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया 52 रन से जीता था। वहीं, 2013 में श्रीलंका 20 रन से जीता था। संयोग से पिछले दोनों मैच ओवल में ही खेले गए थे।
'There are some really good signs and things are on the improve' – Ricky Ponting.
Here's the latest installment of 'At The Nets' ahead of #SLvAUS ⬇️ #CWC19 pic.twitter.com/v9Kiyo2I4P
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 15, 2019
मौसम और पिच रिपोर्ट : ओवल में शनिवार को सुबह में बारिश हो सकती है। इससे मैच में देरी हो सकती है। सुबह के बाद मौसम साफ होने की संभावना है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है।
🇦🇺 "The fact that we've been playing consistently has been really positive"
🇱🇰 "Everyone is enjoying the World Cup"
The mood in both Australia and Sri Lanka camps is 😃 ahead of their #CWC19 game at The Oval. pic.twitter.com/ZlIVSs2Mhp
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 15, 2019
ऑस्ट्रेलिया की ताकत
फॉर्म में ओपनर्स : ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर बल्लेबाज फॉर्म में हैं। एरॉन फिंच ने चार मैच में 47.50 की मदद से 190 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान दो अर्धशतक भी लगाया। वहीं, डेविड वॉर्नर चार मैच में 85 की औसत से 255 रन बनाए। उन्होंने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। फिंच-वॉर्नर ने पहले मैच में 96, दूसरे मैच में 15, तीसरे मैच में 61 और चौथे मैच में 146 रन की साझेदारी की थी।
तेज गेंदबाज : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने इस वर्ल्ड कप में 24 विकेट लिए। इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में दो ऑस्ट्रेलिया के ही हैं। पैट कमिंस दूसरे और मिशेल स्टार्क चौथे स्थान पर हैं। दोनों ने 9-9 विकेट लिए। कमिंस एक तरफ जहां टीम को शुरुआती सफलता दिला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्टार्क नीचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो रहे। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को दोनों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी
उस्मान ख्वाजा आउट ऑफ फॉर्म : उस्मान ख्वाजा टीम के टॉप-5 स्कोरर में शामिल नहीं हैं। वे टूर्नामेंट में अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने चार मैच में सिर्फ 88 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 22 और स्ट्राइक रेट 93.61 का रहा। उनसे ज्यादा रन तो तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल (98 रन) ने बनाए है। कूल्टर नाइल के खाते में एक अर्धशतक भी है।
श्रीलंका की ताकत
दिमुथ करुणारत्ने : श्रीलंकाई कप्तान के पास अनुभव तो सिर्फ 20 वनडे का ही है, लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा है। उन्होंने पिछले 3 मैच में 79.5 के औसत से 159 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में श्रीलंका 3 में से 2 वनडे जीतने में सफल रही है। इस मैच में भी वे अपनी टीम को जीत दिलाने की हरसंभव कोशिश करेंगे।
लसिथ मलिंगा : श्रीलंका के इस गेंदबाज के पास 220 वनडे का अनुभव है। पिछले एक साल में उन्होंने 16 मैच ही खेले हैं। इसमें उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 3 विकेट अपने नाम किए थे। टीम प्रबंधन उनसे दोबारा वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा।
श्रीलंका की कमजोरी
मध्यक्रम फ्लॉप : न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में श्रीलंका के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने रन तो बनाए, लेकिन मध्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा। टीम ने कुल 201 रन बनाए। इनमें से शुरुआती तीन बल्लेबाजों ने 133 रन बनाए। मध्यक्रम के 4 बल्लेबाज सिर्फ 5 रन ही बना पाए। पाकिस्तान के खिलाफ उसका मैच रद्द हो गया, जिससे उसके मध्यक्रम की फिर से परीक्षा नहीं हो पाई। अब बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए उसके मध्यक्रम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्माना ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, मार्क्स स्टोइनिस, एडम जम्पा।
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, धनंजय डिसिल्वा, नुआन प्रदीप, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुसल परेरा, थिसारा परेरा, मिलिंडा श्रीवर्धना, लाहिरू थिरिमाने, इसुरू उडाना, जेफ्री वांडर्से।