‘मेट्रो मैन’ बोले- दिल्ली सरकार का महिलाओं की फ्री राइड का फैसला गलत, PM को लिखी चिट्ठी

दिल्ली सरकार के महिला को मुफ्त मेट्रो सेवा देने के फैसले पर मेट्रो के पूर्व चीफ ई श्रीधरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. श्रीधरन ने प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली सरकार के फैसले को रोकने का नुकसानदायक बताते हुए इसे लागू होने से रोकने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो सभी शहरों द्वारा फॉलो की जाती है इसलिए अन्य शहरों में भी इस प्रकार की मांग उठेगी. श्रीधरन ने कहा कि भविष्य में मेट्रो लाइन भी बढ़ाई जाएगी, जिसके लिए ज्यादा पैसों की आवश्यकता होगी.

0 465

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिए फ्री राइड का ऐलान किया था. हालांकि इस फैसले पर मेट्रो के पूर्व चीफ ई श्रीधरन ने सवाल खड़ा कर दिया है और इसे गलत बताया है.

दिल्ली सरकार के फैसले को नुकसानदायक बताते हुए इसे लागू होने से रोकने के लिए कहा

दिल्ली सरकार के महिलाओं को मुफ्त मेट्रो सेवा देने के फैसले पर मेट्रो के पूर्व चीफ ई श्रीधरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. श्रीधरन ने प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली सरकार के फैसले को नुकसानदायक बताते हुए इसे लागू होने से रोकने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो सभी शहरों के जरिए फॉलो की जाती है. इसलिए अन्य शहरों में भी इस प्रकार की मांग उठेगी. श्रीधरन ने कहा कि भविष्य में मेट्रो लाइन भी बढ़ाई जाएगी, जिसके लिए ज्यादा पैसों की आवश्यकता होगी.

  • दिल्ली सरकार के जरिए महिलाओं के लिए मेट्रो और डीटीसी बसों में मुफ्त सफर का ऐलान करना दिल्लीवालों के लिए तो जोरदार तोहफा साबित हो सकता है लेकिन सियासत की दुनिया में भी इसके तरह-तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के विरोधियों का कहना है कि दिल्ली सरकार के जरिए आने वाले विधानसभा चुनाव में फायदा उठाने के लिए यह कदम उठाया गया है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि बीजेपी नहीं चाहती की ये योजना अमल में लाई जाए. सिसोदिया ने कहा, ‘हम दिल्ली की जनता के बीच जाकर दो सवाल पूछना चाहते हैं कि लोगों को यह योजना चाहिए या नहीं और लोग बीजेपी की तरह सोचते हैं या नहीं. इसको लेकर एक हफ्ते में सभी विधायकों को मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.