लुधियाना की तीन कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौजूद
आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटें दूर से दिखाई दे रही हैं. बताया गया कि शुक्रवार सुबह 4 बजे आग लगी.
लुधियाना .पंजाब के लुधियाना में तीन कपड़ा फैक्ट्रियों में आग लग गई है. मिली जानकारी के अनुसार मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां मौजूद हैं. आज बुझाने की कोशिश लगातार की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक किसी के मारे या घायल होने की जानकारी नहीं मिल सकी थी. मिली जानकारी के अनुसार आग से लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सकी है कि आग लगने की वजह क्या है.
Punjab: A fire broke out at three garment factories in Noorwala road, Ludhiana early morning today. 16 fire tenders present at the spot, no injuries reported. pic.twitter.com/8KDuCINhxq
— ANI (@ANI) June 14, 2019
आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटें दूर से दिखाई दे रही हैं. बताया गया कि शुक्रवार सुबह 4 बजे आग लगी.लुधियाना के शिवपुर इलाके में पांच मंजिला इमारत में आग लगी है. आग लगने के बाद बिल्डिंग को तुरंत खाली करवाया. स भीषण आग ने साथ लगती तीन अन्य फैक्ट्रियां को की चपेट में ले लिया है. दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. हालंकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि आग शाट सर्किट की वजह से लगी होगी.