IAS कुंदन कुमार बने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव

कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, 2004 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी कुमार का कार्यकाल तीन फरवरी 2020 तक होगा.

0 835,035

नई दिल्ली। आईएएस अधिकारी कुंदन कुमार को गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नया निजी सचिव नियुक्त किया गया है. कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, 2004 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी कुमार का कार्यकाल तीन फरवरी 2020 तक होगा.

नवनीत मोहन कोठारी को कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. कोठारी 2001 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. आईएएस अधिकारी सचिन शिंदे को युवा मामलों एवं खेल मंत्री किरेन रिजिजू का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. रिजिजू अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री भी हैं. बिहार कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह को ऊर्जा, नयी एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह का निजी सचिव बनाया गया है. आईआरएस अफसर राज कुमार दिग्विजय को पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह का निजी सचिव नियुक्त किया गया है.

पहले राजीव प्रताप रुडी के साथ थे कुंदन कुमार

अब राजनाथ सिंह के लिए 2004 बैच वाले बिहार कैडर के जिस आईएएस अधिकारी कुंदन कुमार की चर्चा तेज हो रही है, वह दो माह पहले तक भारत सरकार में स्किल डेवलपमेंट के राज्‍य मंत्री रहे राजीव प्रताप रुडी के प्राइवेट सेक्रेटरी थे . रुडी ही कुंदन कुमार को बिहार से नई दिल्‍ली लेकर आये थे .

आईएएस कुंदन कुमार से राजीव प्रताप रुडी की ट्यूनिंग छपरा में बैठी थी . कुंदन छपरा के डीएम थे और रुडी 2014 में लालू प्रसाद की पत्‍नी राबड़ी देवी को हराकर एक बार फिर से सांसद बन गये थे . ऐसे में,रुडी को जब केन्‍द्र में मंत्री बनने का अवसर प्राप्‍त हुआ,तो कुंदन कुमार को वे अपने नई दिल्‍ली के सेक्रेटेरिएट में ले आये थे .

नरेन्‍द्र मोदी ने किया है सम्‍मानित

आईएएस कुंदन कुमार को प्रधान मंत्री नरेन्‍द्र मोदी सम्‍मानित कर चुके हैं . यह सम्‍मान उन्‍हें बिहार के समस्‍तीपुर के डीएम के रुप में किये गये कार्यो के प्रतिफल में मिला था . कुंदन ने तब राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थय बीमा योजना के तहत प्राइवेट अस्‍पतालों की गड़बड़ी पकड़ी थी . यह पर्दाफाश किया था कि सरकार की राशि हड़पने को अस्‍पताल वाले बिना मतलब बहुत अधिक आपरेशन कर रहे हैं या फिर फर्जी रिकार्ड तैयार कर सरकार को बड़ी राशि का चूना लगा रहे हैं .

Leave A Reply

Your email address will not be published.