IND Vs NZ: बारिश से धुला मैच, नॉटिंघम में टीम इंडिया नहीं लगा पाई जीत की हैट्रिक
गुरुवार को अधिकतम तापमान लगभग 13 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 10 या 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वर्ल्ड कप-2019 के 18वें मैच में दो ऐसी टीमों का मुकाबला होगा, जो इस विश्व कप में अब तक अपराजित हैं. अगर बारिश ने खलल नहीं डाला तो ट्रेंट ब्रिज मैदान पर होने वाले इस मैच में किसी एक टीम का विजयी क्रम टूटना तय है.
नॉटिंघम. नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इस मैच में टॉस तक नहीं हो पाया. सुबह से जारी बारिश दिनभर रुक-रुक कर होती रही. इस दौरान अंपायरों ने कई बार मैदान का मुआयना किया. शाम 7.30 बजे अंतिम निरीक्षण के बाद उन्होंने मैच रद्द करने का फैसला किया. दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए. बारिश के खलल से टीम इंडिया जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई.
The match has been called off. 1 point each for both teams 🌧️🌧️
Thank you to all the fans who came out in numbers to support #TeamIndia
We wish we had a game but we move on from here to meet Pakistan. See you there folks! #CWC19 pic.twitter.com/qviBewSK7F
— BCCI (@BCCI) June 13, 2019
अब भारत को जीत की हैट्रिक के लिए 16 जून को पाकिस्तान को हराना होगा. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम अपने विजय क्रम को जारी रखने के लिए अगले मुकाबले में दमखम के साथ उतरेगी. क्रिकेट के इस महाकुंभ में अब तक 18 में से 4 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं.
The ⛈️ relented for a while to allow India a net session outside while New Zealand were stuck indoors in Nottingham yesterday.@Sdoull shows us how the teams prepared. pic.twitter.com/kvFhu0eYK7
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 13, 2019
स्थानीय वेबसाइट नॉटिंघमपोस्ट के अनुसार बारिश के मद्देनजर नॉटिंघम क्षेत्र में ‘यलो वॉर्निंग’ लागू है.’ बर्मिंघम, पीटरबरो और न्यूकैसल सहित इंग्लैंड का बड़ा क्षेत्र बारिश के घेरे में है. वेबसाइट ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान लगभग 13 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 10 या 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वर्ल्ड कप-2019 के 18वें मैच में दो ऐसी टीमों का मुकाबला होगा, जो इस विश्व कप में अब तक अपराजित हैं. अगर बारिश ने खलल नहीं डाला तो ट्रेंट ब्रिज मैदान पर होने वाले इस मैच में किसी एक टीम का विजयी क्रम टूटना तय है.
Australia are up to second 👀
Here's how the #CWC19 table looks after today's #AUSvPAK clash.#CmonAussie pic.twitter.com/iIpHoYohxh
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 12, 2019
गौरतलब है कि इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में शुरू हुए वर्ल्ड कप में अब तक खिलाड़ी से ज्यादा बारिश ने अपनी भूमिका से चौंकाया है. बारिश के जारी ‘खेल’ ने क्रिकेट प्रशंसकों को ये कहने पर मजबूर कर दिया है कि ये वर्ल्ड कप है या रेन कप? बारिश की वजह से सोमवार को वर्ल्ड कप का 15वां मैच रद्द करना पड़ा था. मंगलवार को वर्ल्ड कप का 16वां मैच भी रद्द हो गया था. इसके साथ ही वर्ल्ड कप- 2019 सबसे ज्यादा मैच रद्द होने वाला वर्ल्ड कप बन गया.
Unfortunately, India's #CWC19 game against New Zealand has been called off due to the rain 😭.
The points have been shared.#TeamIndia | #BackTheBlackcaps pic.twitter.com/Sr4qlzDriJ
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 13, 2019
कब-कब बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द हो गया-
- 1979 में एक बार
- 2015 में एक बार
- 2019 में दो बार (पाकिस्तान vs श्रीलंका- वर्ल्ड कप का 11वां मैच. बांग्लादेश vs श्रीलंका-16वां मैच )
उधर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन कह चुके हैं कि बारिश से प्रभावित वर्ल्ड कप मैचों के लिए अलग से दिन (रिजर्व डे) रखना टूर्नामेंट की लंबी अवधि को देखते हुए व्यावहारिक रूप से असंभव है.
वर्ल्ड कप 2019: कब-कब बारिश का खेल
- 4 जून को कार्डिफ में श्रीलंका-अफगानिस्तान के मैच के लिए 41-41 ओवर ही निर्धारित किए जा सके.
- 7 जून को ब्रिस्टल में पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच रद्द करना पड़ा. इस मैच में तो टॉस तक नही हो पाया.
- 10 जून को साउथेम्प्टन में साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज का मैच 7.3 ओवरों से आगे खेला नहीं जा सका
- 11 जून को बारिश की वजह से ब्रिस्टल में श्रीलंका और बांग्लादेश मुकाबले का टॉस हो नहीं पाया है और यह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया.