फतेहवीर सिंह को दी गई अंतिम विदाई, शव देख बेहोश हुई मां-दादी, देखिए संस्कार की पहली तस्वीरें

बताया जा रहा है कि जिस बोर में फतेह फंसा था, उससे दुर्गंध आ रही थी। जैसे ही फतेहवीर को निकाला गया, तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। फतेहवीर के मां-बाप को भी पहले ही अस्पताल भेज दिया गया था। वहां बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया, तहां उसने दम तोड़ दिया।

0 799,371

सुनाम। 109 घंटे बाद बोरवेल से निकाले गए फतेहवीर सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं बच्चे का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही मां और दादी बेहोश हो गईं। देखिए अंतिम विदाई की तस्वीरें।

फतेहवीर सिंह का पार्थिव शरीर दोपहर में पीजीआई चंडीगढ़ से घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। अपने बच्चे का शव देखते ही मां बेहोश हो गई। दादी भी बदहवासी की हालत में हैं। वहीं पिता और दादा भी खुद को संभाल नहीं पा रहे थे। सभी रीति रिवाज करने के बाद पार्थिव शरीर को शमशान घाट ले जाया गया।

फतेहवीर को पिता सुखविंद्र सिंह ने मुखाग्नि दी। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों के साथ बच्चे को अंतिम विदाई दी। इस मौके पर लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। वहीं दादा ने धरने पर बैठे लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा- ‘फतेह नू शांति नाल विदा होन देयो।’

बता दें कि फतेहवीर सिंह को मंगलवार तड़के पीजीआई लाया गया था, जहां जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 109 घंटे बाद फतेह को उसी बोरवेल से निकाला गया था, जिसमें वह गिरा था। गांव के ही एक युवक ने उसे बाहर निकाला, वो भी एक कुंडी के जरिए।

बताया जा रहा है कि जिस बोर में फतेह फंसा था, उससे दुर्गंध आ रही थी। जैसे ही फतेहवीर को निकाला गया, तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। फतेहवीर के मां-बाप को भी पहले ही अस्पताल भेज दिया गया था। वहां बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया, तहां उसने दम तोड़ दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.