नाराज सिद्धू निकाय विभाग की फाइलें लेकर राहुल से मिलने पहुंचे, 3 दिन करना होगा इंतजार

सूत्रों का दावा-स्थानीय निकाय विभाग न मिला तो मंत्री पद से इस्तीफा तय

0 801,236

चंडीगढ़ | विभाग बदलने से नाराज कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू हाईकमान से मिलने दिल्ली चले गए हैं, जहां वह अपना पक्ष रखेंगे। अगले दो दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से मुलाकात कर कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा उनसे छीना गया निकाय विभाग का मामला उठाएंगे।

हालांकि, अभी तक यह तय नहीं है कि वह किस समय राहुल से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अनुसार सिद्धू अपने साथ स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित कारगुजारी वाले दस्तावेज भी लेकर गए हंै। इनसे खुद को बेकसूर साबित करेंगे। बताया ये भी जा रहा है कि यदि बात नहीं बनी तो वह मंत्री पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं। नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंच गए।

क्योंकि राहुल गांधी इस समय दिल्ली में नहीं हैं।, इसलिए वह उनसे मिल नहीं सके। राहुल रविवार दोपहर 12 बजे के बाद लौट सकते हैं। उनके लौटने पर ही यह तय होगा कि वे सिद्धू को समय देंगे या नहीं। सिद्धू अपने पुराने स्थानीय निकाय विभाग की ही जिम्मेदारी निभाना चाहते हैं। जबकि कैप्टन द्वारा बिजली विभाग के सौंपे गए कार्यभार से वह बिल्कुल खुश नहीं हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.