कांग्रेस को डूबोकर भी नहीं सुधर रहे राहुल गांधीः रविशंकर प्रसाद

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शिवसेना की अपेक्षा अनुचित नहीं है. हालांकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी का यह एजेंडा नहीं था, लेकिन देश की अकलियत को सोचना चाहिए कि देश में माहौल अलग है, राम मंदिर बनने के लिए. राम मंदिर हमारी अस्थाओं का सवाल है.

0 799,300

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस जनादेश के बाद भी सुधरे नहीं है. राहुल गांधी के वायनाड में दिए गए बयान पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस को डूबो दिया है. फिर भी बीजेपी को कोसने से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को वायनाड पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, “मैं कठोर शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूं, लेकिन नरेंद्र मोदी इस देश को बांटने के लिए नफरतरूपी जहर का इस्तेमाल करते हैं, वह क्रोध और घृणा का इस्तेमाल इस देश के लोगों को बांटने के लिए करते हैं.”

राहुल ने फिर कहा था -नरेंद्र मोदी झूठ और नफरत के नाम पर राज करते हैं

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्यार भाईचारे और सच का नाम है, लेकिन नरेंद्र मोदी झूठ और नफरत के नाम पर राज करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी के इस झूठ के खिलाफ लगातार लड़ती रहेगी.

राम मंदिर निर्माण पर शिवसेना की अपेक्षा अनुचित नहीं है.

बहरहाल अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शिवसेना की अपेक्षा अनुचित नहीं है. हालांकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी का यह एजेंडा नहीं था, लेकिन देश की अकलियत को सोचना चाहिए कि देश में माहौल अलग है, राम मंदिर बनने के लिए. राम मंदिर हमारी अस्थाओं का सवाल है. उन्हें इसकी दिशा में पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वो भी सहयोग करेंगे तो एक नए भारत का निर्माण होगा.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को जनता की जनभावना को अपमानित नहीं करना चाहिए. 15 राज्यों में बीजेपी को 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं. उनके लिए भी काम करेंगे जिन्होंने वोट नहीं दिया. जनता को मोदी पर पूरा भरोसा है. मोदी ने जतना का भरोसा जीता है. देश का भरोसा जीतकर दोबारा सत्ता में आए हैं.

ममता बनर्जी संघर्ष करके आईं हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं,

पश्चिम बंगाल के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी संघर्ष करके आईं हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन वो जयश्री राम के नारे से क्यों चिढ़ती हैं, हमें तो जय काली, जय क्राइस्ट या अल्लाहू अकबर से नहीं परेशानी नहीं हो रही लेकिन उन्हें जय श्रीराम से क्यों परेशान हो रही है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि बड़ी रेखा खींचो, छोटी रेखा पर काम करने वाले हमेशा पीछे रह जाते हैं. इसलिए हमने बड़ी रेखी खींची. अब देखिए वो लोग कहां जो छीटी छोटी रेखा खींच रहे थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.