World Cup Cricket -इंग्लैंड की बड़ी जीत, 106 रन से बांग्लादेश को दी मात, इंग्लैंड ने अपना हाइएस्ट स्कोर बनाया

इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 386 रन बनाए, जेसन रॉय ने 153 रन की पारी खेली बांग्लादेश की टीम 48.5 ओवर में 280 रन पर ऑलआउट हो गई, शाकिब ने 121 रन बनाए इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ पिछली जीत 2007 में मिली थी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का पिछला हाइएस्ट स्कोर 8 विकेट पर 338 रन था, यह उसने भारत के खिलाफ बनाया था

0 810,416

कार्डिफः

वर्ल्ड कप के 12वें मैच में शनिवार को कार्डिफ में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रन से हरा दिया। बांग्लादेशी टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप में यह उसकी दूसरी जीत है। उसे पिछली जीत 2007 में मिली थी। उसके बाद 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 386 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप में उसका हाइएस्ट स्कोर है। उसने अपने 8 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 2011 में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 8 विकेट पर 338 रन बनाए थे।

इंग्लैंड के लिए इस मैच में जेसन रॉय ने शतकीय पारी खेली। रॉय ने 121 गेंद की पारी में 153 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और पांच छक्के लगाए। यह टूर्नामेंट उनका पहला शतक है। उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 48.5 ओवर में 280 रन पर ऑलआउट हो गई। उसके लिए शाकिब अल हसन ने 121 रन बनाए। इंग्लैंड के लिएबेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने तीन-तीन विकेट लिए।

शाकिब वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले दूसरे बांग्लादेशी क्रिकेटर
शाकिब ने वर्ल्ड कप में अपना पहला और करियर का आठवां शतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया।वे टूर्नामेंट के इतिहास में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के दूसरे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले महमूदुल्लाह ने 2015 वर्ल्ड कप में दो शतक लगाए थे। बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने 44 रन की पारी खेली। उन्होंने शाकिब के साथ तीसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की। महमूदुल्लाह ने 28, मोसादेक हुसैन ने 26 और तमीम इकबाल ने 19 रन बनाए।

वर्ल्ड कप के 12वें मैच में शनिवार को कार्डिफ में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 387 रन का लक्ष्य दिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में छह विकेट पर 386 रन बनाए। उसके लिए जेसन रॉय ने शतक और जोस बटलर-जॉनी बेयरस्टो ने अर्धशतक लगाया। रॉय ने 121 गेंद की पारी में 153 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और पांच छक्के लगाए।यह टूर्नामेंट उनका पहला शतक है।

जोस बटलर 44 गेंद पर 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने मॉर्गन के साथ चौथे विकेट के लिए 95 रन कीसाझेदारी की। बटलर ने अपनी पारी में चार छक्के और दो चौके लगाए।कप्तान इयॉन मॉर्गन 33 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स (6) को मुस्तफिजुर रहमान ने आउट किया। बांंग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन और मेहदी हसन ने दो-दो विकेट लिए। मशरफे मुर्तजा और मुस्तफिजुर को एक-एक सफलता मिली।

बेयरस्टो-जेसन रॉय ने शतकीय साझेदारी की

इससे पहले जॉनी बेयरस्टो50 गेंद पर 51 रन बनाकर मशरफे मुर्तजा की गेंद पर आउट हुए। बेयरस्टो ने रॉय के साथ पहले विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की। जो रूट 21 रन बनाकर सैफुद्दीन की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने रॉय के साथ 77 रन की साझेदारी की।

बेयरस्टो-जेसन रॉय ने शतकीय साझेदारी की

इससे पहले जॉनी बेयरस्टो ने भी अर्धशतक लगाया। वे 50 गेंद पर 51 रन बनाकर मशरफे मुर्तजा की गेंद पर आउट हुए। बेयरस्टो ने रॉय के साथ पहले विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की। जो रूट 21 रन बनाकर सैफुद्दीन की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने रॉय के साथ 77 रन की साझेदारी की।

पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने हराया तो उनकी भी आंखें खुल गईं। वहीं दूसरी तरफ है मशरफे मुर्तजा की कप्तानी में खेल रही बांग्लादेश की टीम जिससे अब सभी टीमें कांप रही हैं। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को पस्त करने के बाद दूसरे मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यानी दोनों टीमें आज के मैच में एक जीत और एक हार के साथ उतरी हैं, देखना दिलचस्प होगा कि बाजी कौन मारता है। बांग्‍लादेश के कप्‍तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

कार्डिफ में खेले जा रहे मैच में पहले बल्‍लेबाजी कर रही इंग्‍लैंड ने समाचार लिखे जाने तक 8 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए हैं। जेसन रॉय 33* और जॉनी बेयर्स्‍टो 18* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

आज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होगा जबकि दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

चारों टीमें मैच पलटने का दम रखती हैं और फैंस को दो रोमांचक मुकाबले मिलने की उम्मीद है। मेजबान इंग्लैंड अपने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार गया था इसलिए यहां वो वापसी का प्रयास करेगा। जबकि दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम भी जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। वहीं अगर बात करें अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले की, तो इस मैच में न्यूजीलैंड का पलड़ा हर लिहाज से भारी होगा। अफगानिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर हो चुके हैं और उन्हें इस खिलाड़ी की भरपाई भी करनी होगी।Image result for इंग्लैंड-बांग्लादेश और अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच

कब खेलें जाएंगे इंग्लैंड-बांग्लादेश और अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच?

इंग्लैंड-बांग्लादेश और अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच 8 जून (शनिवार) को खेले जाएंगे।

कहां खेले जाएंगे इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश और अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच?

इंग्लैंड-बांग्लादेश मैच शनिवार को लंदन के केनिंग्टन ओवर में और अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच टॉन्टन में खेला जाएगा।

भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होंगे ये दोनों मैच?

इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाला आज का पहला मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे होगा जबकि अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच शाम 6 बजे से होगा।

कहां देख सकेंगे ये दोनों मैच ?

विश्व कप 2019 के इन दोनों मैचों को आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे। हिंदी कमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखें।

वर्ल्ड कप में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड दूसरी बार आमने-सामने होंगे। वर्ल्ड कप में दोनों के बीच पहली भिड़ंत 8 मार्च 2015 को नेपियर के मैदान पर हुई थी। उस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था। ओवरऑल भी दोनों की बीच अब तक एक वनडे ही हुआ है।
अफगानिस्तान की टूर्नामेंट में पहली जीत पर नजर

इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों 2-2 मैच खेल चुके हैं। न्यूजीलैंड अपने दोनों मैच जीतने में सफल रहा है। उसने पहले मैच में श्रीलंका को 10 और दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया था। अफगानिस्तान को अपने दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है। उसे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट, दूसरे में श्रीलंका ने 34 रन से हराया था। ऐसे में अफगानिस्तान की नजर इस मैच में न्यूजीलैंड को हराकर टू्र्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल करने पर होगी।

दोनों टीमें : 

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), रोस टेलर, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डीग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

अफगानिस्तान : गुलबदीन नइब (कप्तान), आफताब आलम, असगर अफगान, दौलत जादरान, हामिद हसन, हसमतउल्ला शाहिदी, हजरतउल्ला जजाई, मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्ला जादरान, नूर अली जादरान, रहमत शाह, राशिद खान, समीउल्ला शिनवारी।

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच अब तक 3 मैच हुए हैं। इनमें से इंग्लैंड सिर्फ एक ही जीत पाया है। बांग्लादेश के खिलाफ उसे आखिरी जीत 11 अप्रैल 2007 को ब्रिजटाउन के मैदान पर मिली थी। तब उसने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया था। बांग्लादेश ने 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 2 विकेट और 2015 में 15 रन से हराया था।

बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड का सक्सेस रेट 80%

ओवरऑल बात करें तो इंग्लैंड और बांग्लदेश के बीच अब तक 20 वनडे हुए हैं। इनमें से इंग्लैंड 16 और बांग्लादेश को 4 में जीत हासिल हुई है। बांग्लादेश को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी जीत 9 अक्टूबर 2016 को ढाका के मैदान पर मिली थी। तब उसने मेहमान टीम को 34 रन से हराया था।

इंग्लैंड में 9 साल से नहीं जीता बांग्लादेश

इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ 7 वनडे खेले हैं। इनमें से उसने 6 जीते हैं। एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर इंग्लैंड की टीम पहली और आखिरी बार 10 जुलाई 2010 को ब्रिस्टल में हारी थी। तब पाकिस्तान ने उसे 5 रन से हराया था।

मौसम और पिच रिपोर्ट : सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक भारी बारिश होने की संभावना है। संभव है सूरज नहीं निकले। दिन का तापमान लगभग 13 डिग्री रहने की संभावना है। इस मैदान पर अब तक 22 वनडे खेले गए हैं। इनमें से सिर्फ 7 मैच में ही पहले खेलने वाली टीम जीती है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह गेंदबाजी चुनना पसंद करेगी। डकवर्थ लुईस नियम लागू होने पर भी बाद में खेलने वाली टीम फायदे में रहेगी।

इंग्लैंड की ताकत
जोस बटलर : इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 133 वनडे का अनुभव है। उनके 41.97 के औसत और 119.93 के स्ट्राइक रेट से 3652 रन हैं। उनका यह दूसरा वर्ल्ड कप है। पिछले एक साल में उन्होंने 24 वनडे की 18 पारियों में 64.30 के औसत और 126.85 के स्ट्राइक रेट से 836 रन बनाए हैं। उनके वनडे में कुल 9 शतक हैं। इसमें से 4 शतक पिछले एक साल में उन्होंने लगाए हैं।

जो रूट : इंग्लैंड का यह ओपनर टीम को मजबूत शुरुआत देने में सक्षम है। वे इस वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उनका भी यह दूसरा वर्ल्ड कप है। उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में भी एक शतक लगाया था। उन्होंने पिछले 10 वनडे में 41.55 के औसत और 97.14 के स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं। जो रूट ने अब तक 15 शतक लगाए हैं। इनमें से 4 शतक पिछले एक साल में लगाए हैं।

इंग्लैंड की कमजोरी

गेंदबाजी में अनुभव की कमी : इंग्लैंड के गेंदबाजों में अनुभव की कमी है। उनका कोई भी गेंदबाज 100 वनडे नहीं खेला है। मार्क वुड ने 41, आदिल रशीद ने 89, लियम प्लंकेट ने 82, टॉम करन ने 17, क्रिस वोक्स ने 89 और आर्चर ने सिर्फ 5 वनडे खेले हैं।  इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने अपने अब तक के दोनों मैच में 300+ रन का स्कोर किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तो उसके गेंदबाज 10 विकेट लेने में सफल रहे, लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम को पवेलियन नहीं भेज पाए थे।

बांग्लादेश की मजबूती

मुशफिकुर रहीम : टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम बांग्लादेशी टीम के ‘संकटमोचक’ माने जाते हैं। वे टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर कई जीत दिला चुके हैं। रहीम ने 207 वनडे में 35.12 के औसत से 5655 रन बनाए हैं। पिछले एक साल में उन्होंने 23 मैच में 52.05 के औसत से 937 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक लगाया। विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने 25 कैच भी लिए।

शाकिब अल हसन : वनडे में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 200 मुकाबलों में 5856 रन बनाए हैं और 252 विकेट भी लिए हैं। पिछले एक साल में शाकिब ने 15 मैच में 51.08 के औसत से 613 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट भी हासिल किए।

बांग्लादेश की कमजोरी

प्रदर्शन में निरंतरता की कमी : टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले मैच में 330 रन का स्कोर किया। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में वह 244 रन पर ही ऑलआउट हो गई। उसके 7 बल्लेबाज 25 से कम के स्कोर पर आउट हुए। इंग्लैंड के खिलाफ यह गलती उसे भारी पड़ सकती है।

दोनों टीमें : 

इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, टॉम करन, मार्क वुड, जेम्स विंस, लियम डॉसन।

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), सौम्या सरकार, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन, महमूदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोहम्मद मिथुन, अबु जाएद, मोसादेक हुसैन।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.