World Cup 2019- बारिश से रद्द मैच से बंटे अंक, फायदे में श्रीलंका, पाकिस्तान का नुकसान
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच होने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इस मैच में टॉस तक नहीं हो पाया.,पाकिस्तानी टीम ने पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद अपने दूसरे मैच में मेजबान व दुनिया की शीर्ष वनडे टीम इंग्लैंड के खिलाफ दमदार वापसी की, पाकिस्तान ने वो मुकाबला जीता और एक बार फिर प्रतियोगिता में वापस लौट आई।
ब्रिस्टलः ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को बराबर अंक दिए गए. तीन मुकाबले में दोनों टीमों के 3-3 अंक हैं. इस मैच में टॉस तक नहीं हो सका. वहीं, मैच रद्द होने से श्रीलंका का फायदा हुआ. अभी तक के वर्ल्ड कप में श्रीलंका पाकिस्तान से नहीं जीत पाई थी. इस मैच में भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी लग रहा था.
Persistent rain saw to the abandonment of #PAKvSL without a ball being bowled in Bristol. https://t.co/eNRVvvqfNj
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 7, 2019
पाकिस्तान को पहले मैच में वेस्टइंडीज ने 105 रनों पर ढेर कर दिया था, लेकिन दूसरे मैच में 1992 की विजेता टीम ने इस विश्व कप की सबसे मजबूत दावेदार और मेजबान टीम इंग्लैंड को मात दे सभी को हैरान कर दिया. वहीं, श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने पहले मैच में 136 रनों पर समेट दिया था. दूसरे मैच में श्रीलंका का सामना छुपे रुस्तम अफगानिस्तान से था. लग रहा था कि मजबूत गेंदबाजी वाली अफगानिस्तान इस मैच में श्रीलंका को पटक देगी, लेकिन 1996 की विजेता ने 34 रनों से मैच अपने नाम कर जीत के रास्ते पर वापसी की.
A lot of umbrellas around the Bristol County Ground… ☔️☔️☔️☔️☔️#PAKvSL #CWC19 https://t.co/3j7GuEkx4S pic.twitter.com/tEFDRJI8sH
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 7, 2019
श्रीलंका v/s ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 153 वनडे खेले गए। इनमें पाकिस्तान ने 90 जीते। श्रीलंका को 58 मैच में जीत मिली। एक मुकाबला टाई रहा। वहीं, 4 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकला। वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक 7 मुकाबले हुए। सभी में पाकिस्तान ही जीता।
"We are waiting" 😏 #WeHaveWeWill #PAKvSL #CWC19 pic.twitter.com/3tw648fisO
— ICC (@ICC) June 7, 2019
वहीं श्रीलंकाई टीम को उनके पहले मैच में न्यूजीलैंड ने करारी मात दी थी जबकि दूसरे मैच में उन्होंने भी अफगानिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में वापसी कर ली। आज दोनों टीमें आमने-सामने हैं तो मुकाबला कड़ा होगा। ब्रिस्टल में बारिश हो रही है और इस वजह से टॉस अब तक नहीं हो सका है। फिलहाल संभावना जताई जा रही है कि यदि स्थितियों में सुधार हुआ तो 50 ओवर की जगह टी 20 मैच खेला जा सकता है लेकिन बारिथ लगातार जारी है और थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ यहां जुड़े रहिए।
पाकिस्तान की टीम के पास जहां बाबर आजम, फखर जमान और खुद कप्तान सरफराज अहमद जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं, वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका के पास बल्लेबाजी में ज्यादा बड़े नाम तो नहीं हैं लेकिन वे भी मैच पलटने का दम रखते हैं। गेंदबाजी की बात करें तो जहां पाकिस्तान में हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर के रूप में एक अनुभवी व विश्व स्तरीय पेस अटैक मौजूद है वहीं शादाब खान के रूप में एक अच्छा स्पिनर भी है।
दोनों टीमें :
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (पाकिस्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फख्र जमां, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक, वहाब रियाज।
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, धनंजय डिसिल्वा, नुआन प्रदीप, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुसल परेरा, थिसारा परेरा, मिलिंडा श्रीवर्धना, लाहिरू थिरिमाने, इसुरू उडाना, जेफ्री वांडर्से।