मालेगांव ब्लास्ट: NIA कोर्ट में हाजिर हुईं साध्वी प्रज्ञा, जज ने पूछा क्या उन्हें पता है अब तक इस केस में कितने गवाहों से पूछताछ हो चुकी

अदालत में सुनवाई के दौरान विशेष एनआईए जज ने साध्वी प्रज्ञा से पूछा कि क्या उन्हें पता है, या फिर क्या उन्हें उनके वकील ने बताया कि अबतक इस केस में कितने गवाहों से पूछताछ हो चुकी है. इस सवाल के जवाब में प्रज्ञा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

0 824,589

मुंबई. मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी और भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा शुक्रवार को मुंबई की एनआईए कोर्ट में पेश हुई. साध्वी प्रज्ञा को गुरुवार को ही अदालत में पेश होना था, लेकिन खराब सेहत का हवाला देकर प्रज्ञा अदालत में पेश नहीं हुईं. शुक्रवार को साध्वी दो लोगों के कंधे पर हाथ रखकर पेश हुई. जब वह कोर्ट रूम में आरोपियों के लिए बने बेंच के पास पहुंचीं तो साध्वी के साथ आए लोगों ने बेंच पर लाल रंग का एक कपड़ा बिछाया, इसके बाद प्रज्ञा उस पर बैठीं.

कोर्ट रुम के अंदर जब जज अदालती कार्यवाही की तैयारी कर रहे थे, तो साध्वी प्रज्ञा आरोपियों के लिए बने घेरे में इस घटना के दूसरे आरोपी सुधाकर धर द्विवेदी के साथ बात कर रही थीं. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच मुंबई की ट्रैफिक पर बातचीत हो रही थी.

जज ने कहा-मालेगांव धमाके में कई लोग मारे गए

अदालत में सुनवाई के दौरान विशेष एनआईए जज ने साध्वी प्रज्ञा से पूछा कि क्या उन्हें पता है, या फिर क्या उन्हें उनके वकील ने बताया कि अबतक इस केस में कितने गवाहों से पूछताछ हो चुकी है. इस सवाल के जवाब में प्रज्ञा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.