ऑस्ट्रेलिया में शख्स ने की अंधाधुंध गोलीबारी, 4 लोगों की मौत
ऑस्ट्रेलिया में गोलीबारी से दहशत का माहौल बन गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के डार्विन शहर में गोलीबारी के कारण चार लोगों की मौत होने की बात सामने आई है. इसके अलावा दो लोग घायल भी हो गए हैं.
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में गोलीबारी से दहशत का माहौल बन गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के डार्विन शहर में गोलीबारी के कारण चार लोगों की मौत होने की बात सामने आई है. इसके अलावा दो लोग घायल भी हो गए हैं.
We have seen a terrible act of violence take place in Darwin this evening. We know four people have lost their lives and there are a number of other casualties.
— Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) June 4, 2019
जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने वूल्नर के उपनगर में पाम्स होटल में दोपहर को एक पंप पर गोलीबारी की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि शहर के उपनगरीय इलाके के एक मोटल में एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. शख्स ने कई कमरों में गोलियां चलाईं और वहां से भाग गया. लोगों ने बताया कि उन्होंने 20 गोलियां चलने की आवाज सुनीं.
हालांकि पुलिस ने तुरंत एक्शन में आकर संदिग्ध हमलावर को एक घंटे के भीतर ही अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस का कहना है कि हमलावर अकेला था और उसके पास शॉटगन थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में किसी दूसरे संदिग्ध की तलाश नहीं कर रही है. इस घटना को लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ट्वीट कर बताया कि गोलीबारी की घटना का आंतकवाद से कोई संबंध नहीं है.