वर्ल्ड कप / बांग्लादेश ने अपने पहले ही मैच में उलटफेर किया, दक्षिण अफ्रीका को 12 साल बाद हराया

बांग्लादेश ने पिछली बार दक्षिण अफ्रीका को 2007 वर्ल्ड कप में हराया था आईसीसी वनडे रैंकिंग में बांग्लादेश सातवें और दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर बांग्लादेश ने 330 रन बनाए, दक्षिण अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 309 रन ही बना सकी

0 800,217

लंदन:

वर्ल्ड कप के पांचवें मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश ने उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हरा दिया। बांग्लादेश से मिले 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 309 रन ही बना सकी। उसके खिलाफ बांग्लादेश की यह वर्ल्ड कप इतिहास में दूसरी जीत है। पिछली जीत 2007 में मिली थी। तब उसने 67 रन से जीत हासिल की थी। आईसीसी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश उससे चार पायदान नीचे सातवें स्थान पर है।

बांग्लादेश इस बार टूर्नामेंट में जीत हासिल करने वाली पहली एशियाई टीम है। इससे पहले पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। बांगलादेश नेतीसरी बार अपना पहला मैच जीता। इससे पहलेउसने 2007 में भारत और 2015 में अफगानिस्तान को हराया था।

शाकिब-रहीम काअर्धशतक, मुस्तफिजुर ने तीन विकेट लिए
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रन बनाए। उसके लिए मुशफिकुर रहीम ने 78 और शाकिब अल हसन ने 75 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 66 रन की पारी खेली। जेपी डुमिनी और एडेन मार्कराम ने 45-45 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिएमुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए। शाकिब ने एक विकेट लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 330 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन मुश्फीकुर रहीम (78) ने बनाए। उन्होंने 80 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके लगाए। उनके अलावा शाकिब-अल-हसन (75), सौम्य सरकार (45), मोसाद्देक हुसैन (26), मोहम्मद मिथुन (21) और तमीम इकबाल ने 16 रन का योगदान दिया। वहीं, महमदुल्लाह​ 46 और मेहदी हसन 5 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से आंदिले फेहुक्वायो और इमरान ताहिर ने दो-दो जबकि क्रिस मॉरिस ने एक विकेट हासिल किया।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में दो बदलाव किए। दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला और ड्वयान प्रीटोरियस की जगह डेविड मिलर और क्रिस मॉरिस को अंतिम एकादश में शामिल किया। वहीं, बांग्लादेश ने लिटन दास, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, अबु जायेद को टीम में शामिल नहीं किया। अफ्रीकी टीम टूर्नामेंट में अपना दूसरा जबकि बांग्‍लादेश पहला मुकाबला खेल रही है। फाफ डु प्‍लेसिस के नेतृत्‍व वाली दक्षिण अफ्रीका को अपने पहले मैच में मेजबान इंग्‍लैंड के हाथों 104 रन के बड़े अंतर की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था।

बांग्लादेश ने की सधी हुई शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने सधी हुई शुरुआत की। पारी का आगाज करने आए तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने पहले विकेट के
लिए 60 रन की साझेदारी की। तमीम की तुलना में सौम्य ने ज्यादा तेजी से बल्लेबाजी की। इस साझेदारी को आंदिले फेहुक्वायो ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर
तमीम को आउट कर तोड़ा। वह फेहुक्वायो की गेंद को क्रीज पर पड़ने के बाद भांप नहीं पाए और गलत शॉट खेलकर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों लपके
गए। तमीम ने 29 गेंदों में 16 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो चौके मारे।

अर्धशतक से चूके सौम्य सरकार

बांग्लादेश को दूसरा झटका सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार के रूप में लगा। सौम्य ने टिककर बल्लेबाजी की लेकिन वह अर्धशतक जड़ने से चूक गए। उन्होंने 30
गेंदों में 42 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए। सौम्य शुरू से ही अक्रामक अंदाज में खेले और कई बेहतरीन शॉट जमाए। अर्धशतक
की ओर बढ़े रहे सौम्य को क्रिस मॉरिस ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह मॉरिस की गेंद पर विकेटकीपर डी कॉक को कैच थमा बैठे।
उनका विकेट 75 रन के कुल स्कोर पर गिरा।

शाकिब ने खेली शानदार पारी

बांग्लादेश का तीसरा विकेट शाकिब-अल-हसन के तौर पर गिरा। तमीम इकबाल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए शाकिब ने शानदार अर्धशतकीय पारी
खेली। उन्होंने 84 गेंदों में 75 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का जड़ा। शाकिब को 36वें ओवर की पहली गेंद पर इमरान ताहिर ने पवेलियन
की राह दिखाई। वह ताहिर की गेंद को पिच पर पड़ने के बाद समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। उनका विकेट 217 रन के कुल स्कोर पर गिरा। शाकिब ने
मुश्फीकुर रहीम के साथ तीसरे विकेट के लिए 142 रन की अहम साझेदारी कर टीम को लड़खड़ाने से बचाया।

शतक से चूके मुश्फीकुर रहीम 

बांग्लादेश को पांचवां झटका मुश्फीकुर रहीम के रूप में लगा। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के के लिए आए मुश्फीकुर ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, वह शतक
जड़ने से चूक गए। मुश्फीकुर 80 गेंदों में 78 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इस दौरान उन्होंने 8 बेहतरीन चौके मारे। उन्हें आंदिले फेहुक्वायो ने पवेलियन
भेजा। वह फेहुक्वायो की गेंद पर बड़ा शॉट मारना चाहते थे लेकिन डीप प्वाइंट पर रासी वैन डेर डुसैन के हाथों कैच आउट हो गए। उनका विकेट 250 रन के कुल स्कोर पर गिरा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान),डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेपी डूमिनी, एडिन मार्कराम, रासी वैन डेर डुसैन, कगिसो रबाडा, आंदिले फेहुक्वायो, क्रिस मॉरिस, लुंगी नगिडी और इमरान ताहिर।

बांग्लादेश:मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, मोहम्मद सैफुद्दीन, सौम्य सरकार, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), महमदुल्लाह, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद मिथुन, मुस्तफिजुर रहमान, शाकिब-अल-हसन और मेहदी हसन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.