बंगाल /तृणमूल नेताओं के घर के बाहर जय श्री राम के नारे लगे, पुलिस ने लाठीचार्ज किया, 10 लाख ‘जय श्री राम’ लिखे पोस्टकार्ड भेजेगी बीजेपी

तृणमूल ने भाजपा नेताओं पर लोगों को उकसाने का आरोप लगाया, जय श्री राम लिखे 10 लाख पत्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजेगी भाजपा, बुधवार को कुछ लोगों ने ममता के काफिले के सामने भी जय श्री राम के नारे लगाए थे

0 800,188

कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के कंचरापारा में ममता सरकार में मंत्री और तृणमूल नेताओं के घर के सामने अज्ञात लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए। इन्हें हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। तृणमूल ने भाजपा नेताओं पर लोगों को उकसाने का आरोप लगाया। उधर भाजपा ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि पार्टी जय श्री राम लिखे 10 लाख पत्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजेगी।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शनिवार को ममता सरकार में मंत्री सुजीत बोस के घर पर उस वक्त नारेबाजी हुई, जब वहां पार्टी की बैठक चल रही थी। इसमें खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिया मलिक, तृणमूल नेता मदन मित्र, विद्यासागर तपश रॉय और निर्मल घोष भी मौजूद थे।

पुलिस ने बताया कि कुछ लोग तृणमूल के नेता के घर के बाहर इकट्ठा हुए थे। उनका आरोप था कि तृणमूल के नेता क्षेत्र में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। पहले प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने समझाने की कोशिश की। लेकिन बाद में इन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

बंगाल की संस्कृति में ऐसा कभी नहीं हुआ- तृणमूल

खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिया मलिक ने बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह और भाजपा नेता मुकुल रॉय के बेटे और बीजपुर से विधायक शुभ्रांशु पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे इलाके की शांति भंग करने के लिए लोगों को उकसा रहे हैं। मलिक ने कहा- बंगाल की संस्कृति में ऐसा कभी नहीं हुआ। यह भाजपा की संस्कृति है। शुभ्रांशु तृणमूल छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं। वहीं, अर्जुन सिंह ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन थामा था।

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने इन आरोपों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने चुनाव में तृणमूल को नकार दिया, इसलिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा जय श्री राम लिखे 10 लाख पत्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजेगी।

ममता के काफिले के सामने भी लगे थे जय श्री राम के नारे

इससे पहले ममता बनर्जी बुधवार को अपने काफिले के सामने कुछ लोगों द्वारा जय श्री राम के नारे लगाने पर नाराज हो गई थीं। उन्होंने अपनी गाड़ी से उतरकर लोगों को फटकार लगाते हुए कहा था कि जय श्री राम के नारे लगाने वाले लोग बाहर के हैं और भाजपा के कार्यकर्ता हैं। ये अपराधी हैं और मुझे गाली दे रहे थे। हम इनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

ममता बनर्जी को 10 लाख ‘जय श्री राम’ लिखे पोस्टकार्ड भेजेगी बीजेपी

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी के बीच सियासी घमासान जारी है. लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बीजेपी ने अब टीएमसी के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘जय श्री राम’ लिखे 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय लिया है.पश्चिम बंगाल से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन सिंह ने कहा, ‘हमने मुख्यमंत्री के आवास पर ‘जय श्री राम’ लिखे 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय लिया है.’

  • तृणमूल कांग्रेस के विधायक रह चुके अर्जुन सिंह आम चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने ये बात बीजेपी कार्यकर्ताओं के समूह पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के बाद कही, जो उस स्थान पर ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे जहां तृणमूल कांग्रेस के नेता बैठक कर रहे थे.
  • सूत्रों ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाडा में एकत्रित हुए थे, ताकि पार्टी के उन कार्यालयों को फिर से वापस लेने की रणनीति बनाई जा सके जिन्हें कथित रूप से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ले लिया है.
  • तृणमूल कांग्रेस नेता एवं राज्य के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने दावा किया कि अर्जुन सिंह और बीजेपी नेता मुकुल रॉय के पुत्र शुभ्रांशु रॉय ने क्षेत्र में मुश्किल पैदा करन की साजिश रची है. उन्होंने आरोप लगाया कि शुभ्रांशु पिछले मंगलवार तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.

क्षेत्र की शांति के लिए हानिकारक है

पुलिस सूत्रों ने कहा कि बैठक स्थल के बाहर एकत्रित लोगों ने नारेबाजी की और आरोप लगाया कि मलिक तथा मदन मित्रा, तपस रॉय और सुजीत बोस जैसे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की मौजूदगी क्षेत्र में शांति के लिए हानिकारक है.सूत्रों ने बताया कि पुलिस और आरएएफ कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति हाथ से निकलते देख लाठीचार्ज किया. मलिक ने कहा, “यह अभूतपूर्व है. हमने इस तरह की संस्कृति बंगाल में नहीं देखी है. यह बीजेपी की संस्कृति है.” वहीं अर्जुन सिंह ने इन आरोपों को नकार दिया है. उन्होंने कहा, “तृणमूल कांग्रेस के नेता व्यर्थ की बातें कर रहे हैं. लोगों ने तृणमूल कांग्रेस को खारिज किया है और यह उनकी प्रतिक्रिया है.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.