सर्वे में हुआ खुलासा- देश के 75 प्रतिशत युवाओं ने 21 साल की उम्र से पहले ही पी लिया शराब

रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 88 प्रतिशत युवा 16 से 18 वर्ष की उम्र में कुछ या अन्य तरह का नशा आजमा चुके थे. 17 प्रतिशत युवाओं ने बताया कि अपनी नशे की आदत से उबरने के लिये उन्होंने बाहरी मदद ली.

0 1,000,148

मुंबईः भारत में करीब 75 प्रतिशत युवा 21 साल की उम्र पूरी होने से पहले ही शराब का सेवन कर चुके होते हैं. कई शहरों में किये गये सर्वेक्षण के बाद इस बात का खुलासा हो पाया है. शराब के सेवन के लिये कानूनी उम्रसीमा 21 साल है. दक्षिण मुंबई स्थित सेंट जेवियर कॉलेज के फर्स्ट इयर के छात्रों ने हाल में यह सर्वेक्षण किया है. यह सर्वे इतिहास विभाग के प्रमुख डॉ अवकाश जाधव के देखरेख में हुआ. रिपोर्ट के नतीजों को सहायक पुलिस आयुक्त, अधीक्षक, नशीला पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी), भूमेश अग्रवाल को बृहस्पतिवार को पेश किया गया.

 

सर्वे में कितने युवा हुए शामिल

 

सर्वेक्षण में मुंबई, पुणे, दिल्ली, कोलकाता, राजस्थान समेत कई शहरों के 16 से 21 आयुवर्ग के कम से कम 1,000 युवाओं को शामिल किया गया था. इस सर्वेक्षण में चेक गणराज्य की राजधानी प्राग और मध्य यूरोप के देश हंगरी को भी शामिल किया गया है.

 

सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है कि कम से कम 75 प्रतिशत युवा 21 साल की उम्र पूरी होने से पहले ही शराब टेस्ट कर चुके होते हैं. सर्वे के मुताबिक 47 प्रतिशत युवा सिगरेट का सेवन कर चुके थे. इसमें यह भी कहा गया है कि 20 प्रतिशत युवा मादक पदार्थ का जबकि 30 प्रतिशत युवा हुक्का पी चुके थे.

 

नशा करने के लिए किसने उकसाया

 

रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 88 प्रतिशत युवा 16 से 18 वर्ष की उम्र में कुछ या अन्य तरह का नशा आजमा चुके थे. इसके अनुसार जिज्ञासा, साथियों का दबाव और ऐसे नशीले पदार्थों तक आसान पहुंच ऐसे प्रमुख कारक हैं जो युवाओं को नशे की ओर धकेलते हैं.

 

सर्वेक्षण में शामिल 17 प्रतिशत युवाओं ने बताया कि अपनी नशे की आदत से उबरने के लिये उन्होंने बाहरी मदद ली जबकि 83 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें मालूम नहीं है कि इस समस्या से निकलने के लिये उन्हें कहां से और कैसे मदद मिलेगी. रिपोर्ट पर अवकाश जाधव ने कहा, ‘‘इस सर्वेक्षण का मकसद ऐसी अस्वास्थ्यकर आदतों को अपनाने के पीछे की जमीनी हकीकत को, इसके कारण को समझना और ऐसी आदतों को बढ़ावा देने में शामिल लोगों की पहचान करना है.’’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.