73वां स्वतंत्रता दिवस : गूगल ने भारतीय संस्कृति, मूल्यों और विकास को समर्पित किया डूडल

कोपनहेगन में रह रही भारतीय कलाकार शैवालिनी कुमार द्वारा डिज़ाइन किए गए इस डूडल में भारतीय वस्त्र के नमूने, जटिल, लेकिन एकरूपता ली हुई भारतीय संस्कृति से जुड़ी तस्वीरें हैं. इनमें शिक्षा, कला, ताकत और करुणा को प्रदर्शित किया गया है.

0 921,334

 

नई दिल्ली : दुनिया के शीर्ष सर्च इंजन गूगल ने गुरुवार को भारत की स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ के मौके पर अपना डूडल भारतीय संस्कृति, मूल्यों और प्रगति को समर्पित किया.

कोपनहेगन में रह रही भारतीय कलाकार शैवालिनी कुमार द्वारा डिज़ाइन किए गए इस डूडल में भारतीय वस्त्र के नमूने, जटिल, लेकिन एकरूपता ली हुई भारतीय संस्कृति से जुड़ी तस्वीरें हैं. इनमें शिक्षा, कला, ताकत और करुणा को प्रदर्शित किया गया है.गूगल के इस डूडल में संसद भवन, ISRO का मंगल मिशन, मेट्रो ट्रेन, ऑटो रिक्शा आदि की तस्वीरें हैं. कुमार ने कहा, “मैं भारतीय मूल्यों, विश्वास और मज़बूती को दिखाना चाहती थी, इसलिए ये आकृतियां बनाईं.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बनाए गए इस डूडल में लोकतंत्र के ज़रिये अपनी आज़ादी, विज्ञान में उन्नति, आधारभूत संरचना में विकास, शिक्षा के लिए प्रयास, करुणा (हाथ), ताकत और हिम्मत (बाघ), पवित्रता (कमल), प्रगति (समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से हटाने का फैसला) दिखाया गया है…”

Leave A Reply

Your email address will not be published.