ओडिशा बॉर्डर के पास जंगलों में मुठभेड़; 7 नक्सली मारे गए, चार राइफलें बरामद

जगदलपुर से 18 किमी दूर तिरिया थाना क्षेत्र के जंगलों में जवानों का सर्च ऑपरेशन

0 921,665

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में डीआरजी और स्पेशल फोर्स के जवानों ने शनिवार को मुठभेड़ के दौरान सात नक्सलियों को मार गिराया। नक्सल विरोधी ऑपरेशन के डीआईजी पी सुंदर राज ने बताया कि मुठभेड़ जगदलपुर शहर से 18 किमी दूर तिरिया थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई। यह इलाका ओडिशा बॉर्डर के भी पास है। नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल और चार 303 बंदूकें मिली हैं। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।

 

छत्तीसगढ़-ओडिशा की सीमा से लगे तिरिया माचकोट के जंगलों में नक्सली की मौजूदगी की सूचना मिली थी। वे अपनी संख्या बढ़ाने के लिए ग्रामीणों से संपर्क कर रहे थे। इसके बाद डीआरजी की टीम ने दो दिन से इलाके में डेरा डाला और नक्सलियों की घेराबंदी की। उनके कब्जे से भारी मात्रा में गोला-बारूद मिला है।

तिरिया-माचकोट सिर्फ ओडिशा जाने के लिए सबसे सुरक्षित रास्ता है। एनएमडीसी स्टील प्लांट के लिए यहीं से पानी लिया जा रहा है। यह इलाका ओडिशा से सटा है। बॉर्डर का इलाका होने से यह जंगल नक्सलियों के लिए सुरक्षित माना जाता है। माचकोट की तरफ ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस का ध्यान थोड़ा कम था। ऐसे में नक्सली इसका फायदा उठाना चाह रहे थे।


वही महाराष्ट्र में 6 नक्सलियों ने आज गढ़चिरौली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उऩके सिर पर पुलिस ने 32.50 लाख रुपये का इनाम रखा था। यह नक्सली कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.