इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 खिलाड़ियों ने बनाया 1 रन, 5 रन एक्सट्रा से
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले यह रिकॉर्ड चीन की महिलाओं के नाम था जिन्होंने इसी साल जनवरी में यूएई के खिलाफ सिर्फ 14 रन बनाए थे.
नई दिल्ली. माली की महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को टी-20 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे कम स्कोर अपने नाम किया. मेजबान देश रवांडा ने माली की महिलाओं को सिर्फ 6 रनों पर ही ढेर कर दिया.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले यह रिकॉर्ड चीन की महिलाओं के नाम था जिन्होंने इसी साल जनवरी में यूएई के खिलाफ सिर्फ 14 रन बनाए थे.
माली द्वारा बनाए गए 6 रनों के स्कोर को रवांडा ने चार गेंद में हासिल कर महिला टी-20 में सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रवांडा ने 116 गेंद शेष रहते जीत हासिल की.
माली की पारी 9 ओवर तक चली जिसमें सिर्फ एक 1 बल्ले से आया जो सलामी बल्लेबाज मरियम सामाके ने बनाया. उनके बाद शून्य का आंकड़ा ही स्कोरशीट पर रहा. इस पारी में 5 अतिरिक्त रनों के साथ माली की टीम 6 रन बना सकी.
रवांडा की जोसियाने न्यारिनकुंदिनेजा ने बिना 1 भी रन दिए 3 विकेट लिए. वहीं, तेज गेंजबाज मैरी बिमेनयिमाना और लेग स्पिनर मार्केयुरेटी वुमिलिया ने 2-2 विकेट लिए.