बठिंडा में जमीन के बटवारे में 55 साल के किसान की हत्या, खेतों में मिला शव

आरोपित जगतार सिंह आदि पहुंच गए और उसे घर से पैसे लेकर आने के लिए भेज दिया और उसके पिता पूर्ण सिंह को अपने साथ ले गए। जिसके बाद 18 जनवरी 2019 को गुरविंदर सिंह निवासी दयालपुरा मिर्जा का फोन आया कि उसके पिता पूर्ण सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी हत्या कर दी गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पिता की हत्या उक्त आरोपितों ने की है, चूकि उसके पिता पूर्ण सिंह ने जमीन को लेकर उनके खिलाफ कोर्ट में केस किया हुआ था। जिसकी रंजिश में यह हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपितों पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

0 1,000,184

बठिंडा. जमीनी के बंटवारे को लेकर जनवरी 2019 में मोगा जिले के गांव नथुवाला गरबी निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद शव खेतों से संदिग्ध हालत में बरामद हुआ था। तब पुलिस ने मृतक व्यक्ति के गोद लिए बेटे के बयानों पर अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया था, लेकिन मामले की जांच पड़ताल करने के बाद डेढ़ साल बाद बठिंडा के थाना दयालपुरा पुलिस ने मृतक की पत्नी बठिंडा जिले के गांव दयालपुरा मिर्जा निवासी व मृतक पूर्ण सिंह की पत्नी प्रतीम कौर, उसका रिश्तेदार जगतार सिंह, उसका बेटा मनमीत सिंह, उसकी पत्नी कुलवंत कौर, मोगा जिले के गांव दोसांझ निवासी जगजीत सिंह व मोगा के गांव गुंजी गुलाब सिंह निवासी गुरविंदर सिंह के खिलाफ उस हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में हत्या का केस दर्ज किया है। हालांकि, इस मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की अगली कार्रवाई कर रही है।

पुलिस को शिकायत देकर मोगा निवासी व मृतक पूर्ण सिंह के गोद लिए बेटे गुरलवदीप सिंह ने बताया कि वह मृतक पूर्ण सिंह के पास वैद्य का काम सिखाता था। उसकी तीन पत्नियां थी, जबकि उसकी अपनी कोई औलद नहीं थी। दो पत्नियों के साथ तलाक होने के कारण पूर्ण सिंह अपनी पहली पत्नी प्रीतम कौर के साथ रहता था। जिसके चलते वह उन दोनों की सेवा संभाल करने लगा। उसकी सेवा से खुश होकर पूर्ण सिंह ने उसे गोद ले लिया और उसके नाम पर दो किल्ले जमीन कर दी। इतना ही नहीं मृतक पूर्ण सिंह ने अपनी पत्नी प्रीतम कौर के हिस्से की दो किल्ले जमीन छोड़कर बाकी की जमीन भी वसीयत के जरिए साल 2018 में उसके नाम पर करवा दी। शिकायतकर्ता के मुताबिक पूर्ण सिंह के मामा की पोती कुलवंत कौर जोकि दयालपुरा मिर्जा निवासी आरोपित जगतार सिंह की पत्नी है, उसे इस बात का एतराज था कि पूर्ण सिंह ने अपनी पत्नी प्रीतम कौर को कम जगह दी, जिसके चलते उसने पंचायत बुलाकर प्रीतम कौर के हिस्से पांच किल्ले जमीन करवाने की मांग की।

जिस पर पूर्ण सिंह सहमत भी हो गया। जिसके बाद आठ अगस्त 2018 को आरोपित कुलवंत कौर, प्रतीम कौर, जगतार सिंह, मनमीत सिंह,जगजीत सिंह व गुरविंदर सिंह सब तहसील बाघापुराना आ गए। इस दौरान उक्त आरोपितों ने उसे व उसके पिता पूर्ण सिंह को धोखे में रखकर 5 किल्ले की बजाएं 15 किल्ले जमीन की आरोपित प्रीतम कौर के नाम पर दी। वहीं आरोपितों ने प्रीतम कौर के हिस्से की 18 किल्ले जमीन की रजिस्ट्री का बयाना उक्त आरोपितों ने छह सितंबर 18 को अपने नाम पर करवा लिया, जिसकी शिकायत एसएसपी मोगा को दी गई और पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित जगतार सिंह व जगदीप सिंह पर थाना बाघापुराना में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया।

इसके बाद उसके पिता पूर्ण सिंह ने रजिस्ट्री तुड़वाने के लिए बाघापुराना की कोर्ट में केस फाइल कर दिया। इस बीच उसके पिता पूर्ण सिंह को अधरंग का अटैक आ गया और उन्हें उपचार के लिए मोगा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर आरोपित जगतार सिंह आदि पहुंच गए और उसे घर से पैसे लेकर आने के लिए भेज दिया और उसके पिता पूर्ण सिंह को अपने साथ ले गए। जिसके बाद 18 जनवरी 2019 को गुरविंदर सिंह निवासी दयालपुरा मिर्जा का फोन आया कि उसके पिता पूर्ण सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी हत्या कर दी गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पिता की हत्या उक्त आरोपितों ने की है, चूकि उसके पिता पूर्ण सिंह ने जमीन को लेकर उनके खिलाफ कोर्ट में केस किया हुआ था। जिसकी रंजिश में यह हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपितों पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

मलूका में हत्या कर शव को खेतों में जलाने वाले केस में अज्ञात लोगों पर केस

बठिंडा, 25 अक्तूबर(जोशी). शनिवार को गांव मलूका में स्थित धान के खेतों से नग्न व अधजले अवस्था में युवक के शव मिलने के मामले में थाना दयालपुरा पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक युवक की मां के बयानों पर की है। शव मिलने के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारें के बारे में कोई सुराग नहीं जुटा पाई है, जबकि पुलिस का दावा है कि वह मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रही है, जल्द ही हत्यारोपिताें को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उधर, रविवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है। थाना दयालपुरा पुलिस को शिकायत देकर गांव मलूका निवासी इंदरजीत कौर ने बताया कि मृतक नच्छतर सिंह उसका बेटा है, जिसकी उम्र 31 साल है और उसका शादी नौ साल पहले हुई थी। उसका आठ साल का क बेटा भी है। कुछ समय पहले बाजाखाना पुलिस ने उसके बेटे नच्छतर सिंह पर चोरी का मामला दर्ज कर उसे फरीदकोट जेल भेज दिया था। बीती 20 अक्टूबर को उसका बेटा जमानत लेकर बाहर आया था। बीती 23 अक्टूबर को उसका बेटा नच्छतर सिंह व उसका पूरा परिवार घर पर मौजूद था। इस दाैरान गांव कल्याण सुक्खा निवासी मंजीत सिंह उर्फ मनिया व कर्मजीत सिंह उर्फ मंगा मोटरसाइकिल नंबर पीबी-30एन-5074 पर सवार होकर उसके घर आएं और उसके बेटे नच्छतर सिंह गांव राजोवाल तक लेकर जाने की बात कहकर अपने साथ ले गए।

देर शाम तक उसका बेटा घर वापस नहीं आया, तो उसने मंजीत सिंह उर्फ मनिया के मोबाइल पर फोन किया, तो उसके बेटे नच्छतर सिंह ने बात की और कहा कि वह जल्द ही घर पहुंच जाएगा, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब उसका बेटा घर नहीं पहुंचा, तो उसने दोबारा मनिया को फाेन किया, तो उसने बताया कि नच्छतर सिंह उसी समय उसे छोड़कर घर के लिए निकल गया था। जिसके बाद उसका फोन बंद हो गया। पूरी रात बेटा वापस नहीं लौटने पर जब 24 अक्टूबर की सुबह उसका पति मस्सा सिंह बेटे की तलाश करने के लिए खेतों में पहुंचा, तो उनके खेतों के पास स्थित धान के खेतों से उसके बेटे की अधजला हुआ शव बरामद हुआ, जबकि उसका शरीर पूरा नग्न था। जब उन्होेंने खेतों में बनी मोटर वाले कमरे के अंदर जाकर देखा, तो उसके बेटे के कपड़े व चप्पल को आग लगाकर जला हुआ था, जबकि खेतों के पास उक्त मोटरसाइकिल भी खड़ा हुआ था, जिसपर उसका बेटा बैठकर गया था। इंदरजीत कौर ने बताया कि उसके बेटे की अज्ञात लोगों ने हत्या करने के बाद उसके लाश को आग लगाकर खुर्दबुर्द करने की कोशिश की है। सूचना मिलने के बारद माैके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.