अक्टूबर से बंद हो जाएगा एयर इंडिया का 37 साल पुराना पांच सितारा होटल सेंटोर

सेंटोर के बंद होने के साथ ही इसमें चल रहा ‘शेफ़एयर’ भी बंद हो जाएगा. ‘शेफ़ एयर’ में ही एयर इंडिया के यात्रियों के लिए खाना बनता है. इसके बंद होने के बाद अब एयर इंडिया अपने यात्रियों का खाना भी आउटसोर्स करने पर बाध्य हो गई है.

नई दिल्लीः दिल्ली के मशहूर सरकारी होटल सेंटोर को 30 नवम्बर तक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के हवाले किया जाएगा. इसके लिए 31 अक्टूबर तक इसे पूरी तरह ख़ाली करना होगा.

 

एयर इंडिया के संसाधनों को बेचने की है क़वायद
एयर इंडिया को बेचने पर आमादा सरकार को जब एयर इंडिया के खरीदार नहीं मिले तो अब सरकार ने फ़ैसला किया है कि वो एयर इंडिया के अंगों को ही एक-एक कर बेचेगी. इसी क्रम में अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने फैसला किया है कि एयर इंडिया के दिल्ली एयरपोर्ट स्थित 375 कमरों के भव्य सेंटोर होटल को बंद किया जाएगा. डायल इसे तोड़कर पार्किंग बनाएगा.

 

कितने में बिका सेंटोर होटल
दरसल एयर इंडिया को तीन सौ करोड़ रूपए का बक़ाया एयरपोर्ट एथॉरिटी आफ इंडिया को देना था जिसके बदले सेंटोर होटल को ही एथॉरिटी के हवाले कर दिया गया. ज़मीन एयरपोर्ट एथॉरिटी से लीज़ पर ली गई थी. बिल्डिंग एयर इंडिया की है. लेकिन एयर इंडिया के उच्च सूत्रों के मुताबिक़ सरकार को कोई कारण तो देना ही था लेकिन सरकार का एयर इंडिया के प्रति नज़रिया ही मुख्य वजह है.

 

सेंटोर में था दिल्ली का पहला चाइनीज़ रेस्टोरेंट
सेंटोर में दो मशहूर रेस्टोरेंट थे एक मुग़लई और दूसरा चाइनीज़. चाइनीज़ रेस्टोरेंट दिल्ली का पहला चाइनीज़ रेस्टोरेंट था जिसमें कभी दिल्ली लाइन लगाया करती थी.

 

सेंटोर के बारे में
1982 में बना सेंटोर होटल तब दिल्ली एयरपोर्ट का अकेला होटल था. तब टर्मिनल-3 का निर्माण नहीं हुआ था जिसके अब ये सबसे निकट है. 375 कमरे के सेंटोर होटल में तीन विंग हैं. प्रत्येक विंग में 125 कमरे हैं. लम्बे समय से देखरेख की अनदेखी के चलते फ़िलहाल दो विंग बंद हैं. दिल्ली की प्रीमियम लोकेशन पर स्थित सेंटोर में एक ख़ूबसूरत और भव्य स्वीमिंग पूल भी है.

 

एयर इंडिया के पास तीन शहरों में थे सेंटोर होटल
एयर इंडिया के पास जम्मू , श्रीनगर और दिल्ली में एक एक सेंटोर होटल थे. मुम्बई के सेंटोर का अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में विनिवेश कर दिया गया. जम्मू के सेंटोर होटल में इस समय आडिटर जनरल आफ इंडिया के स्टाफ़ रहते हैं. हालाँकि ये अब भी एयर इंडिया की सम्पत्ति है.

 

275 कर्मचारियों का भविष्य अंधेरे में
सेंटोर होटल के 275 स्टाफ़ का क्या होगा ये अभी तय नहीं है. उन्हें मुम्बई या श्रीनगर जाने के लिए कहा जा सकता है. ऐसे में अधिकतर स्टाफ़ एच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए मजबूर हो सकते हैं.

 

शेफ़एयर भी होगा बंद
एयर इंडिया के उपक्रम होटल कारपोरेशन ओफ इंडिया के सीईओ पंकज कुमार ने कहा कि सेंटोर के बंद होने के साथ ही इसमें चल रहा ‘शेफ़एयर’ भी बंद हो जाएगा. ‘शेफ़ एयर’ में ही एयर इंडिया के यात्रियों के लिए खाना बनता है. इसके बंद होने के बाद अब एयर इंडिया अपने यात्रियों का खाना भी आउटसोर्स करने पर बाध्य हो गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.