वर्ल्ड कप / आज 2 मैच; श्रीलंका से 3 साल से नहीं हारा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया से अब तक नहीं जीता अफगानिस्तान

मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर पहला मैच कार्डिफ के सोफिया गार्डंस पर न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच ब्रिस्टल में शाम 6 बजे से ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, यह मैच ब्रिस्टल में शाम 6 बजे से खेला जाएगा, जिसका प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा. वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमें एक बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें कंगारुओं ने बाजी मारी.

0 799,541

ब्रिस्टल . पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इस मैच में सभी की नजरें स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगी होंगी. यह मैच ब्रिस्टल में शाम 6 बजे से खेला जाएगा, जिसका प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा. वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमें एक बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें कंगारुओं ने बाजी मारी.

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाजों पर गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से दोनों शानदार फॉर्म में हैं. विश्व कप से ठीक पहले इंडियन प्रीमियर लीग में वॉर्नर ने सर्वाधिक 692 रन बनाए, जबकि स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक जमाया.

वर्ल्ड कप में शनिवार को दो मुकाबले हैं। पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से कार्डिफ के सोफिया गार्डंस पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में होने वाले दूसरे मैच में शाम 6 बजे से अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी।

न्यूजीलैंड की हालिया फॉर्म को देखते हुए श्रीलंका के खिलाफ उसका पलड़ा भारी माना जा रहा है। पिछले एक साल में उसने 14 वनडे खेले हैं। इनमें उसने 8 में जीत हासिल की है, जबकि 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था।

4 साल से न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाया श्रीलंका
वनडे में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अब तक 98 मैच हुए हैं। इनमें से 48 में न्यूजीलैंड की टीम ने जीत हासिल की। श्रीलंका ने 41 मैच जीते। एक मैच टाई रहा, जबकि 8 मुकाबले बेनतीजा रहे। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी जीत 31 दिसंबर 2015 को हासिल की थी। तब उसने नेल्सन के मैदान पर न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। उसके बाद से दोनों के बीच अब तक 5 वनडे हुए। इनमें से 4 में न्यूजीलैंड जीत हासिल करने में सफल रहा। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।

सोफिया गार्डंस पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने
सोफिया गार्डंस में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन सामान्य रहा है। उसने यहां 6 वनडे खेले। इनमें से 3 जीते और 3 हारे हैं। श्रीलंका यहां एक भी वनडे में जीत हासिल नहीं कर पाया है। न्यूजीलैंड और श्रीलंका दोनों इस मैदान पर पहली बार आमने-सामने होंगे। न्यूजीलैंड ने 2015 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। तब से उसने अब तक 77 वनडे खेले हैं। इनमें से उसे 43 में जीत हासिल हुई, जबकि 31 में हार का सामना करना पड़ा। उसने पिछले 5 में से 4 वनडे में जीत हासिल की है।

न्यूजीलैंड की ताकत

रोस टेलर : रोस टेलर के पास 200 से ज्यादा वनडे खेलने का अनुभव। वे तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं। पिछले 10 वनडे में उन्होंने 77 के औसत से 539 रन बनाए हैं।

हेनरी निकोलस : न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने अब तक सिर्फ 41 वनडे ही खेले हैं, लेकिन उनकी हालिया फॉर्म शानदार है। उन्होंने 10 वनडे में 46 से ज्यादा के औसत से 371 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 90 के आसपास है।

ट्रेंट बोल्ट : न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज। उन्होंने अब तक 79 वनडे में 5.07 के इकॉनमी से 147 विकेट लिए हैं। वे पिछले 9 वनडे में 4.33 के इकॉनमी से 19 विकेट ले चुके हैं।

न्यूजीलैंड की कमजोरी
इंग्लैंड में मैच खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं : पिछले वर्ल्ड कप के बाद से न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 2 बार इंग्लैंड में खेली है। ऐसे में उसे वहां की परिस्थितियों से तालमेल बैठाने में परेशानी हो सकती है।

श्रीलंका की ताकत

थिसारा परेरा : श्रीलंका के इस ऑलराउंडर के नाम 154 वनडे में 2147 रन और 170 विकेट हैं। पिछले एक साल से भी उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा है। इस दौरान उन्होंने 31.16 के औसत से 561 रन और 21 विकेट लिए हैं।

कुशल मेंडिस : कुशल मेंडिस अब तक 63 वनडे खेल चुके हैं। इनमें उनके 1692 रन ही हैं, लेकिन पिछले 10 वनडे से उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने इस दौरान 36 के ज्यादा के औसत से 362 रन बनाए।

लसिथ मलिंगा : श्रीलंका के इस गेंदबाज के पास 200 से ज्यादा वनडे खेलने का अनुभव है। हालांकि, पिछले एक साल में उन्होंने 14 मैच ही खेले हैं। उन्होंने पिछले 10 वनडे में 6.07 के इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं।

श्रीलंका की कमजोरी

उलटफेर कर सकता है अफगानिस्तान

गत चैम्पियन और इस बार खिताब की दावेदार ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी। अफगानिस्तान ने अभ्यास मैच में 1992 की चैम्पियन पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था। ऐसे में यदि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई उलटफेर कर दे तो शायद ही किसी को अचरज हो।

अफगानिस्तान के मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 गुना ज्यादा अनुभवी
अफगानिस्तान ने अब तक सिर्फ 114 वनडे ही खेले हैं। इसमें से वह 59 मैच जीतने में सफल रहा है, जबकि 51 में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया उससे कहीं ज्यादा अनुभवी है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 932 वनडे में से 566 जीते हैं। उसे 323 में हार मिली है। दोनों टीमें वनडे में तीसरी बार आमने-सामने होंगी। अब तक हुए दोनों वनडे में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। 2015 में वर्ल्ड कप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उसे 275 रन के बड़े अंतर से हराया था।

वॉर्नर-स्मिथ की फॉर्म वापसी पर नजर
उस मैच में डेविड वॉर्नर ने 175 रन की पारी खेली थी। बॉल टैम्परिंग विवाद के एक साल बाद टीम में शामिल किए गए वॉर्नर और स्टीव स्मिथ इस मैच से अपनी पुरानी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे। कप्तान एरॉन फिंच भी अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे। वहीं, अफगानिस्तान को स्पिनर्स मुजीब-उर-रहमान और राशिद खान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरे, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्माना ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, मार्क्स स्टोइनिस, एडम जम्मा।

अफगानिस्तान : गुलाबदीन नायब (कप्तान), आफताब आलम, असगर अफगान, दौलत जादरान, हामिद हसन, हसमतउल्ला शाहिदी, हजरतउल्ला जजाई, मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्ला जादरान, नूर अली जादरान, रहमत शाह, राशिद खान, समीउल्ला शिनवारी।

टीम एकजुट नहीं : पिछले 2 साल में श्रीलंका (तीनों फॉर्मेट) के 9 कप्तान बदले हैं। एंजेलो मैथ्यूज और मुख्य कोच चंदिका हाथुरूसिंघा के बीच मतभेद जगजाहिर। पिछले वर्ल्ड कप के बाद से टीम ने 84 वनडे खेले। इनमें से 55 में उसे हार का सामना करना पड़ा। मई 2016 के बाद से श्रीलंका एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीता। 2017 में उसे जिम्बाब्वे ने उसे 3-2 से हराया था।

दोनों टीमें

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), रोस टेलर, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डीग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल मेंडिस, धनंजय डिसिल्वा, नुआन प्रदीप, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा, थिसारा परेरा, मिलिंडा श्रीवर्धना, लाहिरू थिरिमाने, इसुरू उडाना, जेफ्री वांडर्से।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.