पाकिस्तान की साजिश का खुलासा: पंजाब में 5 AK-47, ग्रेनेड, पिस्टल और सैटेलाइट फोन के साथ 4 संदिग्ध गिरफ्तार
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से अपील पाकिस्तान पर कार्रवाई की अपील की है. अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान ड्रोन के जरिए हथियार सप्लाई कर रहा है. उसपर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.
अमृतसर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. कश्मीर को लेकर बौखलाया पाकिस्तान अब भारत के खिलाफ नए-नए पैंतरे आजमा रहा है. पाकिस्तान ने अब पंजाब बॉर्डर को हथियारों की तस्करी के लिए इस्तेमाल करना शुरू किया. पंजाब में पुलिस ने 5 AK-47, ग्रेनेड, पिस्टल और सेटेलाईट फोन के साथ 4 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
NIA को सौंपा जाएगा केस
पंजाब पुलिस को शक है कि इन हथियारों की तस्कीर ड्रोन के जरिए की गई है. बरामदगी के तार दूसरे मुल्कों से जुड़े होने के कारण पंजाब सरकार ने इस केस को एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को सौंपने का फ़ैसला लिया है.
बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन ख़ालिस्तान ज़िंदाबाद फ़ोर्स के चीफ़ रणजीत सिंह नीटा ने जर्मनी में बैठे अपने सहयोगी गुरमीत उर्फ़ बग्गा के ज़रिए अमृतसर जेल में बंद केदियों के साथ ये साजिश रची है.
सीएम अमरिंदर ने की पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग
इस खुलासे के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से अपील पाकिस्तान पर कार्रवाई की अपील की है. अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान ड्रोन के जरिए हथियार सप्लाई कर रहा है. उसपर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं, इस मामले पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश की सिक्योरिटी को लेकर किसी भी प्रकार की चुनौती को चैलेंज करने कि ताकत हमारे फोर्सेज रखते हैं. चाहे आर्मी हो, नेवी हो या एयर फोर्स हो, सब पूरी तरह से तैयार हैं.
संदिग्ध आतंकियों से पुलिस ने कौन–कौनसे हथियार बरादमद किए हैं?
पुलिस ने इन चार संदिग्ध आतंकियों से पांच एके-47, 16 मैगजीन, 472 राउंड गोलियां, चार चाईना की बोर पिस्टल्स, 9 हैंड ग्रेनेड, 4 सैटेलाईट फोन, दो मोबाईल, दो वायरलेस बरामद किए हैं.
पठानकोट, श्रीनगर में एयरबेस या सुरक्षा मुख्यालय पर मजदूर बनकर हमला कर सकते हैं आतंकी, सेना की खुफिया विंग का अलर्ट
नई दिल्ली: पाकिस्तानी आतंकी संगठन एक बार फिर भारत में हमलों के फिराक में हैं. सूत्रों के मुताबिक, सेना की खुफिया विंग ने अलर्ट जारी किया है जिसके मुताबिक, आतंकवादी पठानकोट, अमृतसर, श्रीनगर और अन्य मेट्रो सिटी में हमलों को अंजाम देने की फिराक में हैं. इनपुट के मुताबिक इन जगहों पर अलग-अलग गुट में आतंकी पहुंचे हैं और पांच से 10 आतंकियों के होने का शक है.
अलर्ट के मुताबिक, आतंकवादी मजदूर के भेष में हो सकते हैं. साथ ही मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के कुछ लोगों पर भी शक है. ये लोग आंतकियों के साथ मिले हो सकते हैं. निशाने पर एयरबेस और सुरक्षाबलों का कोई बड़ा मुख्यालय है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आतंकी हमलों के खतरों को देखते हुए श्रीनगर, अवंतीपोरा, जम्मू, पठानकोट, हिंडन समेत सभी प्रमुख एयरबेसों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूरे हमले की साजिश जैश ए मोहम्मद ने रची है.