जब अस्पताल में चला फिल्मी ड्रामा, बच्ची के जन्म के बाद तीन लोगों ने किया दावा- मैं इसका बाप हूं

अस्पताल में मौजूद लड़की की मां ने मैरिज सर्टिफिकेट लेकर आए व्यक्ति को अपना दामाद मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने फैसला किया कि वह लड़की से ही इस पूरे मामले में पूछताछ करेगा कि आखिर उसका असली पति कौन है.

0 800,501

कोलकातापश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक ऐसा वाक्या सामने आया है, जिसे जानकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे. ये वाकया किसी हिन्दी फिल्म से कम नहीं है. एक निजी असप्ताल में एक बच्ची ने जन्म लिया. इसके बाद एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन लोगों ने दावा किया कि वह इस बच्ची के पिता हैं. जिसके बाद मामला इतना उलझ गया कि अस्पताल को पुलिस बुलानी पड़ी.

 

21 साल की महिला को डिलिवरी के लिए भर्ती किया गया

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये  शनिवार 20 जुलाई का है. अस्पताल में शाम 6.30 बजे एक 21 साल की महिला को डिलिवरी के लिए भर्ती किया गया. लड़की के साथ उसकी मां और एक लड़का आया था. लड़के ने अपने आपको लड़की का पति बताते हुए अस्पताल के सभी जरुरी फॉर्म पर जानकारी भरी और अस्पताल की फीस भी दी. जिसके बाद महिला को रविवार सुबह डिलीवरी के लिए ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया.

 

थोड़ी देर बाद अस्पताल में दूसरा व्यक्ति पहुंचा और उसने दावा किया कि वह महिला का पति है. इसके बाद असली ड्रामा शुरू हुआ. अस्पताल ने उन्हें बताया कि वह लेट हैं, पहले ही एक व्यक्ति ने खुद को महिला का पति बताकर फॉर्म पर साईन कर दिए हैं. उस वक्त महिला लेबर रूम में थी. इसके बाद महिला के पति होने का दावा करने वाले दोनों लोग आपस में भिड़ गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई. जिसके बाद अस्पताल ने पुलिस को बुलाया और किसी के भी महिला के पास जाने पर रोक लगा दी. पुलिस दोनों लोगों को बाहर ले गई और अपनी जांच शुरू की.

 

पुलिस ने मैरिज सर्टिफिकेट दिखाने को कहा

 

बाहर पुलिस ने दोनों लोगों से अपने दावों को सही साबित करने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट दिखाने को कहा. अस्पताल में बाद में पहुंचे व्यक्ति ने शाम को अपना मैरिज सर्टिफिकेट पुलिस को दिखा दिया. इसके बाद अस्पताल में महिला को लेकर आए व्यक्ति ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह महिला का ‘दोस्त’ है. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई, अस्पताल में मौजूद लड़की की मां ने मैरिज सर्टिफिकेट लेकर आए व्यक्ति को अपना दामाद मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने फैसला किया कि वह लड़की से ही इस पूरे मामले में पूछताछ करेगा कि आखिर उसका असली पति कौन है.

 

सोमवार कि सुबह पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कराने के लिए दोनों व्यक्तियों को अस्पताल बुलाया. लेकिन मामले में दिलचस्प मोड़ तब आया जब एक और व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचकर दावा किया कि वह बच्ची का पिता है. हालांकि इस व्यक्ति का दावा थोड़ा अलग था. इसका कहना था कि वह महिला का पति नहीं है और महिला ने कभी शादी ही नहीं की लेकिन वही इस बच्ची का पिता है. मामला उलझता देख पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कराने के लिए डॉक्टरों की अनुमति का इंतजार किया.

 

लड़की ने लड़के के खिलाफ दर्ज कराई थी रेप की शिकायत 

 

पुलिस ने बताया कि महिला ने बिन संकोच किए स्वीकार किया कि मैरिज सर्टिफिकेट दिखाने वाला व्यक्ति ही उसका पति और बच्ची का बाप है. महिला ने बताया है कि दोनों की अप्रैल में शादी हुई थी, लेकिन लड़के और उसके परिवार वालों ने मुझे अपनी बहू स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद लड़की ने लड़के के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई और लड़का जेल चला गया था.

 

इसके बाद लड़के ने बताया, ‘’हम एक क्लब में मिले थे और रिलेशनशिप में आ गए. लेकिन जब वह प्रेगनेंट हुई तो मैंने उससे कुछ समय मांगा, क्योंकि मुझे लगा कि परिवार शुरू करने के लिए अभी हम बहुत छोटे हैं. लेकिन वह परेशान हो गई और उसने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. लेकिन अभी व्हाट्सएप पर स्टोरी देखकर मुझे पता चला कि मैं पिता और वो मां बन गई है.”

 

रिपोर्टस के मुताबिक, लड़की की मां ने बाद में बताया कि पति-पत्नी की आपस में अनबन थी, इसलिए मेरे बेटी को उसका दोस्त अस्पताल लेकर आया था. वहीं लड़की ने बताया कि वह तीसरे व्यक्ति को जानती तक नहीं है. हालांकि तीसरा व्यक्ति अस्पताल से भाग गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.