IND vs WI: अब किंग्सटन फतह कर विराट ब्रिगेड की नजर 120 अंक पर
पहले टेस्ट में एकतरफा जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम किंग्सटन टेस्ट के लिए तैयार है. यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा.
- कैरेबियाई टीम का 2-0 से सफाया करने पर भारत की नजर
- टीम इंडिया ने एंटीगा टेस्ट 318 रनों के बड़े अंतर से जीता था
नई दिल्ली। पहले टेस्ट में एकतरफा जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम किंग्सटन टेस्ट के लिए तैयार है. यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह टेस्ट मैच रात 8:00 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया की नजरें दूसरा टेस्ट भी जीतकर कैरेबियाई टीम का 2-0 से सफाया करने पर हैं. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही इस सीरीज में विराट ब्रिगेड पूरे 120 अंक बटोरने को तैयार है. वह एंटीगा टेस्ट 318 रनों के विशाल अंतर से जीतकर पहले ही 60 अंक हासिल कर चुकी है.
The batsmen test their willow on the eve of the 2nd Test in Jamaica – Lets do this fellas 😎😎 #TeamIndia #WIvIND pic.twitter.com/qpd215CfRf
— BCCI (@BCCI) August 29, 2019
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में शीर्ष नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज शामिल हैं. हर सीरीज के 120 अंक होंगे. दो मैचों की सीरीज में एक मैच के 60 अंक होंगे तो तीन मैचों की सीरीज में एक मैच के 40 अंक होंगे. टाई से आधे अंक मिलेंगे, जबकि ड्रॉ पर 3:1 के अनुपात में बांटा जाएगा.
All-rounder @imjadeja's special message after being conferred with the Arjuna Award 🙏🙏 #TeamIndia pic.twitter.com/6k6jmdDKMv
— BCCI (@BCCI) August 29, 2019
मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में भारत ने विंडीज को खेल के सभी विभागों में मात दी थी. पहले दिन के शुरुआती सत्र को अगर छोड़ दिया जाए तो विंडीज की टीम कभी भी भारत पर हावी नहीं रह पाई थी. भारत की पहली पारी में उसने 25 रनों के भीतर ही भारत के तीन विकेट चटका दिए थे, लेकिन उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और निचले क्रम में रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों के दम पर भारत संभल गया था.
That's that from the 1st One Day against South Africa A as India A win by 69 runs. A 5-wkt haul for @yuzi_chahal 😎
Scorecard – https://t.co/b2AgNFKEI3 pic.twitter.com/SgncnAYSOH
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) August 29, 2019
रहाणे ने दूसरी पारी में शतक जमाया था और कप्तान विराट कोहली तथा हनुमा विहारी के साथ मजबूत साझेदारियां कर विंडीज के सामने मजबूत लक्ष्य रखा था. मेहमान टीम के तीन बल्लेबाजों को छोड़कर सभी का प्रदर्शन संतोषजनक रहा था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत की वजह रहे चेतेश्वर पुजारा और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का बल्ला शांत रहा था. इस मैच में यह दोनों बल्लेबाज रन करने की फिराक में होंगे.
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला भी नहीं चला था तथा उनकी विकेटकीपिंग भी ठीक नहीं रही थी. यहां कप्तना कोहली पंत को बाहर कर अनुभवी ऋद्धिमान साहा को अंतिम-11 में ला सकते हैं. एंटीगा टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पैर नहीं जमा पाए थे. ईशांत ने पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम किए थे, तो बुमराह ने दूसरी पारी में पांच विकेट झटके थे. जडेजा ने गेंद से भी अच्छा योगदान दिया था.
पहले टेस्ट में जडेजा को रविचंद्रन अश्विन के ऊपर तरजीह दिए जाने की कई पूर्व खिलाड़ियों ने आलोचना की थी, लेकिन इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अपने खेल से सभी को चुप करा दिया था. गेंदबाजी में कोहली कोई बदलाव के साथ उतरें इसकी संभावना बेहद कम है. अश्विन को एक बार फिर बेंच पर बैठे देखा जा सकता है.
Congratulations @Pvsindhu1 👏🏾💪🏾🥇
The World Championship gold is a great achievement. It is a great day for Indian sports. We are very proud of her: @Hanumavihari #TeamIndia pic.twitter.com/Q3QyNWw5Mh
— BCCI (@BCCI) August 26, 2019
वहीं, अगर विंडीज की बात की जाए तो उसके लिए चिंता के विषय काफी सारे हैं. पहले मैच के बाद कप्तान जेसन होल्डर ने कहा था कि बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी और बड़े स्कोर करने होंगे. इस बात को उनके बल्लेबाज सबीना पार्क की पिच पर कितनी शिद्दत से अंजाम दे पाते हैं यह मैच में ही पता चलेगा.
टीमें –
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, उमेश यादव.
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शमराह ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवॉल, जाहमार हेमिल्टन, शेनॉन ग्रैबियल, शिमरॉन हेटमेयर, शाई होप, कीमो पॉल, केमार रोच.
टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) का वर्ल्ड कप यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) 1 अगस्त से इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच पहले एशेज टेस्ट (Ashes Test) के साथ ही शुरू हो चुकी है. इस चैंपियनशिप में टीम इंडिया (Team India), वेस्टइंडीज (West Indies), श्रीलंका (Sri Lanka) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) भी अपने-अपने अभियान का आगाज कर चुकीं हैं. चैंपियनशिप में शीर्ष नौ टॉप रैंकिंग वाली टीमों को आपसी सहमति से चुनी गईं प्रतिद्वंदी टीमों के साथ छह द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलनी होंगी. इनमें से तीन सीरीज घरेलू मैदान पर होंगी, जबकि तीन विपक्षी टीम की जमीन पर.
दिलचस्प बात ये है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर ही टीम इंडिया इस चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. उसे इस जीत से 60 अंक हासिल हुए हैं. वहीं न्यूजीलैंड दूसरे, श्रीलंका तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है. इस चैंपियनशिप का मकसद टेस्ट क्रिकेट की घटती लोकप्रियता को फिर से बढ़ाना है और अभी तक का अनुभव देखा जाए तो ये चैंपियनशिप अपने इस मकसद में कामयाब होती दिख रही है. खासकर एशेज सीरीज के मुकाबलों को देखकर ये बात मजबूती के साथ कही जा सकती है कि टेस्ट क्रिकेट में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ी है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में सीरीज दो से लेकर पांच तक कितने भी टेस्ट की हो सकती है, लेकिन हर टेस्ट सीरीज पर मिलने वाले अंक एक समान 120 ही रहेंगे. जो अंक दिए जाएंगे वो टेस्ट सीरीज के रिजल्ट पर नहीं होंगे, बल्कि सीरीज के हर मैच के आधार पर दिए जाएंगे. चैंपियनशिप के लीग चरण के अंत में जिन दो टीमों के सबसे ज्यादा अंक होंगे, वो जून 2021 में इंग्लैंड में इस टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेंगी और उसमें जीतने वाली टीम क्रिकेट इतिहास के पहले टेस्ट वर्ल्ड कप की विजेता बनेगी.
इस तरह मिलेंगे टीमों को अंक
- दो टेस्ट की सीरीज के पहले टेस्ट में मिली जीत पर 60 अंक मिलेंगे. (सीरीज में मिलने वाले अंक 120 का 50%)
- तीन मैचों की सीरीज है तो जीत पर 40 अंक मिलेंगे. (120 का एक तिहाई).
- चार टेस्ट की सीरीज में जीत के लिए 30 अंक दिए जाएंगे. (120 का एक चौथाई)
- पांच टेस्ट की सीरीज में जीत के लिए 24 अंक मिलेंगे.
- टाई और बेनतीजा रहने पर दोनों टीमों को 30-30 अंक मिलेंगे. या फिर जीत पर मिलने वाले अंक के आधे अंक. (उदाहरण के लिए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत पर मिलने वाले 60 के आधे अंक हुए 30)
- मैच ड्रॉ रहने की सूरत में दोनों टीमों को 20-20 अंक (60 अंकों का एक तिहाई) मिलेंगे.
- मैच हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं दिया जाएगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये टीमें : भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी ने निलंबित कर दिया है, जबकि आयरलैंड और अफगानिस्तान इस दौरान आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे.