कुल्लू के पास बस 500 फीट गहरी खाई में गिरी, 44 की मौत; परिवहन मंत्री बोले- बस ओवरलोड थी

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर एक बस खाई में गिर गई, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं.

0 251

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में गुरुवार को एक निजी बस 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में अब तक 44 यात्रियों की मौत हो गई। 30 घायल हैं। हादसा कुल्लू में बंजर इलाके के भेउट मोड़ पर हुआ। हिमाचल के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने बताया कि शायद बस ओवरलोड थी। राहत और बचाव कार्य शुक्रवार को भी जारी रहेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर घटनास्थल का दौरा करेंगे। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजन के लिए 20 हजार और घायलों को 5 हजार रुपए की मदद का ऐलान किया है।

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बस कुल्लू से गाड़ागुशैणी के लिए जा रही थी। एक मोड़ पर बस करीब 500 फीट नीचे खाई में पलट गई। जहां हादसा हुआ वहां नदी भी है। घायलों को पीठ पर लाद कर बाहर लाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा करीब शाम 4 बजे हुआ। रास्ते का यह मोड़ खतरनाक है। वहां बस को पीछे ले जाकर ही घुमाया जा सकता है। इसी कोशिश में बस खाई में गिर गई। 48 सीटों वाली बस में 70 से ज्यादा लोग सवार थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

बस कुल्लू जिले के बंजार से एक किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास 500 फीट गहरी खाई में गिरी. बस कुल्लू से गाड़ागुशैणी की तरफ जा रही थी. इसमें करीब 40 से 50 लोगों के होने की आशंका जताई जा रही है. खाई से घायलों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं.नदी के तेज बहाव के बीच स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में जो लोग बचे उनका कहना है कि भीषण हादसा होने के बावजूद हम जिंदा बच गए. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है.  हादसे में घायल 12 महिलाओं, 6 लड़कियों, 7 बच्चों व 10 युवकों को रेस्क्यू किया गया है. वहीं, कुछ की हालत गंभीर है. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद हैं.

राहुल ने भी घटना पर दुख जताया

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुई बस दुर्घटना दुखद हैं। इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं इस क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने का अनुरोध करता हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.