बठिंडा. कैंसर मरीजों के लिए एम्स अस्पताल ने बुधवार से 25 करोड़ रुपए की लागत वाली एमआरआई न सिटी स्कैन मशीनों से जांच की सुविधा शुरू कर दी है। यह मशीने आरंभिक दौर के छोटे से छोटे कण वाले कैंसर की पहचान कर मरीजों को समय पर उपचार शुरू करवाने में सहायता करेगी। इन मशीनों का आज केंद्रीय सेहत मंत्री डा. हर्षवर्धन, पंजाब के कैबिनट मंत्री ओपी सैनी व सांसद हरसिमरत कौर की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया। केंद्रीय सेहत मंत्री डा. हर्षवर्धन इस उद्घाटन समागम में वर्चूअल मिटिंग के माध्यम से शामिल हुए। वही एम्स मेडिकल कालेज के एमबीबीएस छात्रों के लिए नए हास्टल की भी आज बुधवार को विधिवत शुरूआत कर दी गई जिसमें वीरवार से फरीदकोट में पढ़ रहे एम्स स्टूडेंटं यहां तबदील हो जाएंगे। इस मौके पर बठिंडा से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी एम्स बठिंडा के डायरेक्टर के साथ सभी डॉक्टर प्रोग्राम में मौजूद थे।
डा. हर्षवर्धन ने कहा कि एम्स बठिंडा का काम 70 फीसदी पूरा हो चुका है व इसके लिए अब तक 563 करोड़ रुपए की राशि केंद्र सरकार की तरफ से जारी कर दी गई है। वही रहता फंड भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। पहले तय योजना में सितंबर 2020 तक इमारत का काम पूरा होना था लेकिन कोरोना काल के कारण इसके काम में देरी हो रही है व अब जून 2021 तक इमारत पूरी हो जाएगी व सभी तरह की सुविधाएं यहां मिलना शुरू हो जाएगी। वही सांसद हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब सरकार से अस्पताल के विस्तार व कालेज की इमारत को बढ़ाने के लिए जमीन देने की मांग रखी वही पंजाब कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी ने कहा कि पंजाब सरकार ने पहले ही 180 एकड़ जमीन दी है वही सड़क, सीवरेज, पानी, बिजली, ओवरब्रिज जैसी सुविधाएं एम्स के आसपास पंजाब सरकार की तरफ से दी गई है। अगर जरूरत पड़ेगी तो सरकार जमीन के साथ दूसरी सभी तरह की सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में मेडिकल सुविधाओं को बेहतर करने के लिए काम चल रहा है इसके तहत कपूरथाना, मोहाली व होशियारपुर में तेज गति से मेडिकल कालेज बनाने का काम चल रहा है व आगामी दो साल में उक्त सबी प्रोजेक्ट तैयार हो जाएंगे। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि एम्स में 22 इमारते बन रही है व सभी का काम चल रहा है उन्होंने केंद्र सरकार से रहता फंड जल्द जारी करने की मांग रखी ताकि काम को गति प्रदान की जा सके। उन्होंने एम्स को लेकर अकाली दल की उपलब्धियों को गिनाते कहा कि प्रकाश सिंह बादल के मुख्यमंत्री रहते इसका प्रस्ताव बना व उन्होंने अपने समय में इसे शुरू करवाने से लेकर पूरा करवाने का काम किया। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के साथ यहां इंडोर सुविधाएं जल्द शुरू करवाने के लिए सार्थक कदम उठाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ओपीडी शुरू हो चुकी है जबकि हर रोज कोरोना के 100 टेस्ट हो रहे हैं वही 22 बिस्तर कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए है। दूसरी तरफ एम्स में बुधवार को आई मशीनों की सुविधा प्रतिदिन एक शिफ्ट में चलेगी क्योकि अबी स्टाफ की कमी है।
दूसरी तरफ पत्रकारों से बात करते सांसद हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना काल में लोगों को देने के लिए आए अनाज व आटा की बेकदरी करने व उसे जरुरतमंदों तक न पहुंचाकर खराब करने पर पंजाब सरकार का घेराव किया। उन्होंने कहा कि बठिंडा में गरीब को दिए जाने वाला आटे को प्रशासन की ओर से जेबीसी मशीन द्वारा खड्डा खोदकर दबाया जा रहा है जो सरकार की नियत का खुलासा करती है। गरीबों की मसीहा कहने वाली कांग्रेस ने गरीबों का हक दबाया व आटे के खराब कर अब जमीन में जबाकर लीपापोती की जा रही है जिसकी उच्चस्तर पर जांच की जानी चाहिए।
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जहां बठिंडा से विधायक और पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल कोरोना महामारी के चलते बयान देते थे कि बठिंडा खास तौर पर गरीब लोगों को राशन मुहैया करवाया जाएगा कोई भी गरीब भूखे पेट नहीं सोएगा और अब इससे साफ पता चलता है कि पंजाब सरकार ने किस तरह गरीब के मुंह में जाने वाला राशन बर्बाद कर दिया।
केंद्र सरकार द्वारा रेल पटरी पर बैठे किसानों के कारण मालगाड़ी पूरी तरह से बंद करने के मुद्दे पर हरसिमरत कौर बादल ने कहां की कैप्टन सरकार और केंद्र सरकार आपस में मिलकर किसानों के मद्दे को हल करना चाहिए व रेलपटरी को बातचीत कर खुलवाना चाहिए ताकि लोगों को सफर करने में सुविधा हो व अनाज व दूसरा सामान पंजाब से बाहर व यहां आ सके। उन्होंने कहा कि किसानी के मुद्दे पर कैप्टन बेवकूफ बना रहे हैं पहले कैप्टन ने कहा था कि पंजाब में थर्मल का 2 दिन का कोयला बचा है। किसानों से कहा था कि मालगाड़ी आने दो पंजाब के अंदर परंतु अब क्या हुआ कोयला अब पूरा हो गया या अब कोयला खत्म नहीं हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार भी केंद्र सरकार से बात नहीं की। इससे पता चलता है कि पंजाब सरकार और केंद्र सरकार आपस में मिली हुई है। लोगों की आंख में मिर्च झोंकने के चलते पंजाब विधानसभा में चार बिल पास कर दिए ताकि किसानों की हमदर्दी बटोर सके । केंद्र सरकार ने भी ऐसा ही कुछ किया था परंतु किसानों ने इसे ठुकरा दिया और पंजाब सरकार भी केंद्र सरकार के कदम पर चलकर ही बिल पास कर रही है।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी भी आज के प्रोग्राम में पहुंचे ओपी सोनी ने केंद्र के सेहत मंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि बठिंडा में जो एम्स बना है इससे लोगों को बहुत फायदा होगा। केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब में मालगाड़ी पूरी तरह से रोकने के मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब में रेलगाड़ी को चलाएं ताकि लोगों को कोई तकलीफ ना हो। किसान तो पहले ही रेल की पटरी छोड़कर पीछे हट गए हैं परंतु केंद्र सरकार मालगाड़ी क्यों नहीं चला रही है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी केंद्र सरकार को इस मामले में पत्र लिखा है कि पंजाब में माल गाड़ी चलाई जाए ताकि जरूरी सामान पंजाब में भेजा जाए।
बठिंडा एम्स में 25 करोड़ की मशीनों से कैंसर की शुरूआती स्टेज का समय पर लगाया जा सकेगा पता
-केंद्रीय सेहत मंत्री ने कहा-एम्स के लिए जारी किया 563 करोड़ का फंड बाकि रहती राशि भी जल्द होगी जारी -बठिंडा एम्स अब जून 2021 तक होगा बनकर तैयार, 70 फीसदी हो चुका है काम पूरा
Hari Dutt Joshi/ Chief Editor
Punjab Ka Sach Newspaper ( RNI Reg. No PUNBIL/2015/63534)
Mobile: 6284715173
Mail- punjabkasach@gmail.com, haridutt08@gmail.com
Download App in Google play store..
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.punjabkasach