25 जून को 410 ग्राम के चिट्‌टे के मामले में नामजद युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या की

-परिजनों ने झूठे मामले में फंसाने का लगाया आरोप

0 990,182

बठिंडा. बीड़ तालाब बस्ती गली नंबर 2 में रहने वाले एक युवक ने सल्फास निगलकर सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान घुक्कर सिंह उर्फ राजू पुत्र भोला सिंह के तौर पर हुई है। जिसे संगत पुलिस ने 25 जून को 410 ग्राम के चिट्‌टे के मामले में नामजद किया था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके बेटे के खिलाफ झूठा केस दर्ज किया जब कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

उधर थाना संगत पुलिस ने घुक्कर सिंह के सुसाइड करने के मामले में गांव के रहने वाले मेजर सिंह के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने के तहत केस दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता भोला सिंह ने बताया कि 25 जून कोउनके गांव का रहने वाला मेजर सिंह उनके घर आया और उसके बेटे का बाइक ये कहकर मांग कर ले गया कि उसके बाइक पर तेल खत्म होगया है। मेजर सिंह अपने साथ गांव के ही काला सिंह को भी ले गया। दोनों को संगत पुलिस ने चिट्टेके साथ पकड़ लिया। पुलिस ने काला सिंह पर केस दर्ज करने के बाद पूछताछ के बाद उसके बेटे राजू और गांव के ही जग सिंह को नामजद कर लिया। लेेकिन पुलिस ने मेजर सिंह को केस से बाहर निकाल दिया। जब उसके बेटेको पता चला कि पुलिस ने उसका मोटरसाइकिल काला सिंह के पास मिलने के बाद उसे भी केस में नामजद कर लिया है तोइसी टेंशन मेंउसने सल्फास निगली। जिसकी 26 जून की रात को मौत हो गई।

पिता भोला सिंह ने बताया कि मेजर सिंह एक सोची साजिश समझी के तहत उसके बेटे को केस में फंसवा दिया। उधर थाना सदर पुलिस ने भोला सिंह के बयान पर आरोपी मेजर सिंह पर फिलहाल 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है। सदर पुलिस के इंचार्ज राजिंदरपाल सिंह का कहना था कि परिवार के बयानों पर आरोपी मेजर सिंह पर केस दर्ज कर लिया है। कोटसमीर पुलिस चौकी इंचार्ज जसविंदर सिंह का कहना था कि मेजर सिंह का इस केस में कोई संबंध नहीं है। काला सिंह को पकड़ा था, उसकी पूछताछ में घुक्कर सिंह उर्फराजू और जग सिंह को केस में नामजद किया गया। पूछताछ में ये बातसामने आई है कि उक्त नशा इन लोगों ने ही मंगवाया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.