Bigg Boss-13 में नजर आएंगे ये 23 सेलिब्रेटी, लिस्ट के लीक होने का दावा

कइयों ने शो में आने की हामी भर दी है, लेकिन वे कॉन्ट्रैक्ट की वजह से मीडिया में खबर कंफर्म नहीं कर रहे हैं. चलिए एक नजर डालते हैं इन 23 कंटेस्टेंट्स के नाम पर...

0 800,115
बिग बॉस फैंस की सीजन 13 को लेकर उत्सुकता चरम पर है. कहा जा रहा है कि सलमान खान का ये शो सितंबर में ऑनएयर होगा. शो के थीम, कॉन्सेप्ट, कंटेस्टेंट्स और लोकेशन को लेकर तमाम जानकारियां सामने आई हैं. मगर लोगों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर है. सीजन 13 के लिए भी टीवी-बॉलीवुड के नामी सेलेब्स के नाम चर्चा में हैं.

IB टाइम्स ( ibtimes.co.in) ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से 23 कंटेस्टेंट्स के नामों की लिस्ट लीक होने का दावा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी को शो के लिए अप्रोच किया गया है. कइयों ने शो में आने की हामी भर दी है, लेकिन वे कॉन्ट्रैक्ट की वजह से मीडिया में खबर कंफर्म नहीं कर रहे हैं. चलिए एक नजर डालते हैं इन 23 कंटेस्टेंट्स के नाम पर…


Related image

  • बॉक्सर विजेंद्र सिंह को भी अप्रोच किया गया है. अगर विजेंद्र शो में आते हैं तो बिग बॉस में देसी टच देखने को मिलेगा.

तो बिग बॉस 13 में नजर आएंगे ये 23 सेलेब्स, लिस्ट के लीक होने का दावा
  • सीआईडी के फेमस करेक्टर दया (दयानंद शेट्टी) भी बिग बॉस 13 में दिख सकते हैं.

तो बिग बॉस 13 में नजर आएंगे ये 23 सेलेब्स, लिस्ट के लीक होने का दावा
  • लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद और पूर्व एक्टर चिराग पासवान को भी बिग बॉस मेकर्स ने शो ऑफर किया है.

तो बिग बॉस 13 में नजर आएंगे ये 23 सेलेब्स, लिस्ट के लीक होने का दावा

  • जरीन खान ने बॉलीवुड में सलमान खान के अपोजिट फिल्म वीर से डेब्यू किया था. उनके शो में आने की चर्चा जोरों पर है, हालांकि जरीन ने इसका खंडन किया है. लेकिन संभव है कि सलमान खान की ये हीरोइन अपने फ्लॉप करियर को बिग बॉस के जरिए नया मुकाम देने की सोच रही हो.

तो बिग बॉस 13 में नजर आएंगे ये 23 सेलेब्स, लिस्ट के लीक होने का दावा
  • फेमस एक्टर चंकी पांडे का नाम भी लिस्ट में है. अभी तक चंकी की तरफ से शो में आने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

तो बिग बॉस 13 में नजर आएंगे ये 23 सेलेब्स, लिस्ट के लीक होने का दावा
  • पिछले दिनों धोखाधड़ी के मामले में जेल जाने की वजह से विवादों में पड़े कॉमेडियन राजपाल यादव के भी बिग बॉस 13 का हिस्सा बनने की खबर है. शो को ह्यूमर और एंटरटेनमेंट फैक्टर देने के मामेल में राजपाल परफेक्ट चॉइस हैं.

तो बिग बॉस 13 में नजर आएंगे ये 23 सेलेब्स, लिस्ट के लीक होने का दावा
  • सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के अपोजिट बॉलीवुड में डेब्यू कर सुर्खियों में रहीं वरीना हुसैन भी बिग बॉस में नजर आ सकती हैं. सलमान खान फैक्टर की वजह से वरीना के नाम को तय माना जा रहा है. वरीना की पहली फिल्म चली नहीं. इसलिए संभव हो सकता है कि वे बिग बॉस में आकर करियर को नई गति दे.

तो बिग बॉस 13 में नजर आएंगे ये 23 सेलेब्स, लिस्ट के लीक होने का दावा
  • हर साल बिग बॉस के लिए टीवी स्टार देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम सामने आता है. लेकिन बाद में उनका नाम महज अफवाह ही साबित हुआ है. इस साल भी देवोलीना का नाम लिस्ट में है. एक्ट्रेस के पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट भी नहीं है. इसलिए क्या पता दर्शकों की फेवरेट गोपी बहू इस बार सलमान के शो नजर आए.

तो बिग बॉस 13 में नजर आएंगे ये 23 सेलेब्स, लिस्ट के लीक होने का दावा
  • एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का नाम भी लिस्ट में है. टीवी की लाडली बहू अंकिता को शो में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.