बरनाला / नशे के आदी दो युवकों के शव पेड़ से लटके मिले, तीसरा साथी गायब

पुलिस बता रही सुसाइड लेकिन...जमीन पर छू रहे दोनों के पैर खड़े कर रहे सवाल, लोगों को शक : जहर देकर लटकाया गया, सच पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताएगी

0 912,554

 

बरनाला. गांव बीहला मेंे नशे के आदी दो युवकों के शव संदिग्ध हालत में पेड़ से लटके मिले। मुंह से झाग निकल रहा था। इनका तीसरा साथी गायब है। पुलिस पहली नजर में इसे सुसाइड केस बता रही है, नशा न मिलने से डिप्रेशन में आकर दोनों फंदा लिया हो लेकिन युवकों के जमीन से छू रहे पैर कई सवाल खड़े कर रहे हैं।

 

2 youth hanged themselves as they did not manage to buy drugs

लोगों को शक है कि इनकी मौत नशे के ओवरडोज से हुई है या फिर किसी ने इनको जहर दिया। बाद में इन्हें पेड़ पर लटकाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। रिपोर्ट आने के बाद हकीकत पता चलेगी। दोनों मृत युवकों की पहचान गांव बीहला के गांव बीहला के जसबिंदर सिंह (20) पुत्र भूपिंदर सिंह व गुरकीरत सिंह (23) पुत्र बलदेव सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस स्टेशन टल्लेवाल के एसएचओ जसवीर सिंह के अनुसार शायद नशा न मिलने के डिप्रेशन में दोनों सुसाड कर लिया हो। पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। जिनमें दोनों मृतकों के पिता के बयान पर कार्रवाई की है।
जसबिंदर और गुरकीरत तीसरे दोस्त के साथ बाइक पर निकले थे :


जसबिंदर के पिता भूपिंदर ने बताया कि उनका बेटा बुधवार शाम 4 बजे से गायब था। देर शाम 8 बजे से उसका फोन भी बंद हो गया।  उन्हें पता चला था कि जसबिंदर अपने दोस्त गुरकीरत और एक अन्य लड़के के साथ बाइक पर कहीं गए थे। वीरवार सुबह 7 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे व गुरकीरत के शव पेड़ से लटके हुए हैं। तीसरा लड़का गायब है।
नशे ने किया उनके घर को बर्बाद :
जसबिंदर के पिता भूपिंदर व गुरकीरत के पिता बलदेव सिंह ने सिविल अस्पताल में माना कि उनके लड़के नशे के आदी थे। पहले उन्हें लगा था कि वह नशा छोड़ चुके हैं लेकिन वह नशा करते थे। नशे के कारण दोनों परिवारों की जमीन बिक गई। जमींदार परिवार मजदूरी करने को मजबूर था। गुरकीरत इकलौता बेटा था जबकि जसबिंदर का एक और भाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.