मैदान के ऊपर प्लेन: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सुरक्षा बन गई बड़ी चिंता!

खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस घटना को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) खफा है. बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने भारतीय खिलाड़ियों और फैंस की सुरक्षा को लेकर आश्वासन की मांग की है. दरअसल, शनिवार को हेडिंग्ले स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा था. इस मैच के दौरान स्टेडियम के ऊपर से एक के बाद एक तीन हवाई जहाज भारत विरोधी बैनर लहराते हुए गुजरे.

0 855,505

नई दिल्ली. टीम इंडिया का मिशन वर्ल्ड कप जारी है. विराट ब्रिगेड अंकतालिका में पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने को तैयार है. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान कुछ ऐसे दृश्य सामने आए, जिससे खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस घटना को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) खफा है. बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने भारतीय खिलाड़ियों और फैंस की सुरक्षा को लेकर आश्वासन की मांग की है. दरअसल, शनिवार को हेडिंग्ले स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा था. इस मैच के दौरान स्टेडियम के ऊपर से एक के बाद एक तीन हवाई जहाज भारत विरोधी बैनर लहराते हुए गुजरे. मैच की शुरुआत के कुछ ही मिनट बाद मैदान के ऊपर एक विमान ‘कश्मीर के लिए न्याय’ संदेश के साथ उड़ा. आधे घंटे बाद इसी तरह का एक विमान फिर स्टेडियम के ऊपर उड़ा जो ‘भारत नरसंहार बंद करो, कश्मीर को आजाद करो’ का बैनर लहरा रहा था.

भारत जब लक्ष्य का पीछा कर रहा था उस दौरान तीसरा विमान नजर आया और इस बार ‘भारत में मॉब लिंचिंग बंद की जाए’ का बैनर लहरा रहा था. इस घटना के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

बीसीसीआई ने लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम के ऊपर विमान से भारत विरोधी बैनर लहराने के मुद्दे को ‘अस्वीकार्य’ बताते हुए आईसीसी के समक्ष अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है.

banner-1_070719122211.jpg

29 जून को इसी स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया था. इसी मैच में भी स्टेडियम के ऊपर से एक हवाई जहाज निकाला था, जिस पर बलूचिस्तान के लिए न्याय के नारे का बैनर लटका हुआ था. इस मैच के दौरान दोनों देशों के प्रशंसक भी आपस में भिड़ गए थे. स्टेडियम परिसर में झड़प के बाद कुछ प्रशंसकों को बाहर भी कर दिया गया था.

 

आईसीसी की राजनीति और नस्ली संदेशों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति है और 10 दिन के भीतर सुरक्षा में एक और चूक पर उसने निराशा जाहिर की है. इस घटना के बाद आईसीसी ने मैनचेस्टर तथा बर्मिघम की पुलिस से बात की. पुलिस ने आईसीसी को भारोसा दिलाया है कि वह इन दो शहरों के स्टेडियम के आस-पास के इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित करेगी. बता दें कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और बर्मिंघम के एजबेस्टन में क्रमशः 9 और 11 जुलाई को मौजूदा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल होने वाले हैं.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. हमने आईसीसी को लिखा है, हेडिंग्ले में जो भी हुआ उसे लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. अगर सेमीफाइनल में इस तरह की घटना दोहराई गई तो यह बेहद दुर्भाग्यशाली होगा. हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.