जम्मू स्टैंड के पास बस में मिला 15 KG विस्फोटक, बड़े हमले की साजिश नाकाम

जम्मू में सुरक्षा बलों ने आतंकी साजिश को नाकाम किया है. यहां पर एक बस स्टैंड के पास बस से 15 किलो विस्फोटक मिला है. विस्फोटक बैग से मिला है. कठुआ में बिलावर में बस के कंडक्टर को बैग दिया गया था.

0 998,684
  • जम्मू बस स्टैंड के पास बस से 15 किलो विस्फोटक बरामद
  • सुरक्षा बलों ने राज्य में बड़े आतंकी साजिश को नाकाम किया
  • मार्च में जम्मू बस स्टैंड पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला

म्मू में बस स्टैंड पहले भी आतंकियों के निशाने पर रहे हैं और सुरक्षा बलों ने आज मंगलवार को जम्मू बस स्टैंड के पास एक बस से करीब 15 किलो विस्फोटक बरामद कर बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. यह बैग कठुआ जिले के बिलावर तहसील से आ रहा था. बैग को बस के कंडक्टर को दिया गया था.

फिलहाल सुरक्षा बलों ने विस्फोटकों को बरामद कर लिया है. भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए जाने के बाद अब उसकी जांच की जा रही है. एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

बस में संदिग्ध सामान होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू बस स्टैंड के पास बस को रुकवाया और बाकयदा उसकी जांच की गई. जांच में विस्फोटकों से भरा बैग बरामद हुआ. एक संदिग्ध को पकड़कर उससे पूछताछ की जा रही है.

कब लगेगी लगाम?

इससे पहले भी जम्मू बस स्टैंड पर आतंकी अपना साजिश को अंजाम देते रहे हैं. इस साल 7 मार्च को जम्मू बस स्टैंड पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था. इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

तब जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मृतकों के करीबी रिश्तेदारों के 5-5 लाख और प्रत्येक घायल को 20,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी. एसओजी के मुताबिक, “यह बस कठुआ के बिलावर से आ रही थी। जब उसकी तलाशी ली गई तो 15 से 17 किलो संदिग्ध पाउडर बरामद हुआ। इसे जांच के लिए इसे फोरेंसिक लैबोरेट्री भेज दिया गया है।” यह संभवत: आरडीएक्स या गन पाउडर हो सकता है। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बस के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.