चंडीगढ़. पंजाब में कोरोनावायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को 206 पोजटिव मरीज़ों में से 11 पीसीएस अफसर भी कोरोनावायरस के साथ पोजटिव टैस्ट किये गए हैं। यह वही अफसर हैं जिन्होंने 3 जुलाई को फरीदकोट के आरटीए तरसेम चंद के खिलाफ विजीलैंस में केस दर्ज होने पर चडीगढ़ के एक होटल में मीटिंग की थी।
इस बैठक में 40 अधिकारी शामिल थे। इनमें से पोजटिव आए अफसरों की संख्या 18 बताई जा रही है। इसके इलावा पांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दरअसल, मीटिंग में शामिल तीन अफ़सर जब पौजटिव डाले गए तो सभी ने अपने अपने कोविड टैस्ट करवाए। प्रसासनिक क्षेत्र में एक ही समय इतने सभी आधिकारियों का टैस्ट पौज़ेटिव होना शायद देश का पहला केस होगा।
ज़िक्रयोग्य बात यह है कि सरकार की तरफ से जारी नियमों अनुसार बड़े जलसा, विवाह शादी के समागम और ओर बड़े जलसा करने की मनाही है। वही पौज़ेटिव आए आधिकारियों में से बहुत से ऐसे हैं जिनके उपर जिम्मेवारी है किवह इन नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कारर्वाई करे।
इसके साथ ही बठिंडा के ज़िला और सैशन जज के इलावा, जालंधर में तैनात जुडीशियल मैजिस्ट्रेट और हरियाणा की बहु मेवात की अदालत के 11 आधिकारियों की कोरोना पौज़ेटिव होने की पुष्टी भी गत दिवस हुई है।