सोशल मीडिया पर योगी और मोहन भागवत को गाली देना पड़ा महंगा, हार्ड कौर के खिलाफ हुआ केस दर्ज
हार्ड कौन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें 'रेपिस्ट' और आरएसएस चीफ मोहन भागवत को 'आतंकवादी' कहा था। ऐसा करने के लिये उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया।
वाराणसी। यूके बेस्ड पंजाबी सिंगर हार्ड कौर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें लिखने के लिये केस दर्ज किया गया है। बता दें कि हार्ड कौन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें ‘रेपिस्ट’ और आरएसएस चीफ मोहन भागवत को ‘आतंकवादी’ कहा था। ऐसा करने के लिये सोशल मीडिया पर उन्हें जम कर ट्रोल भी किया गया था।
यही नहीं हार्ड कौर ने इंस्टाग्राम पर ‘Who killed Karkare’ नामक एक किताब के पहले पेज की तस्वीर भी पोस्ट की जिसे एस एम मुश्रीफ ने लिखा है। इस मामले में वाराणसी कैन्ट थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हार्ड कौर पहले भी ऐसे विवादित पोस्ट लिखती आई हैं लेकिन इस बार वह बुरा फस गईं। कैन्ट पुलिस ने धारा 153 A 124 A 500,505 व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में शेखर जो कि पेशे से वकील हैं, ने आरोप लगाया कि आरएसएस के स्वयंसेवक होने के कारण उन्हें यह देखकर बहुत दुख हुआ था।
मगर ऐसा नहीं है कि हार्ड कौर की इस बात को लेकर हर कोई नाराज है। बल्कि कुछ लोगों को हार्ड कौर की बातें सही भी लगीं। गौरतलब है कि हार्ड कौर ने मोहन भागवत को न सिर्फ जातिवादी कहा बल्कि भारत में हो रही आतंकी घटनाओं के लिये भी जिम्मेदार ठहराया। फिर चाहे बात 26/11 के मुंबई हमले की हो या फिर हाल ही में हुए पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर अटैक की।