सुषमा स्वराज के नक्शेकदम पर चल रहे एस जयशंकर, लोगों की मदद को आ रहे आगे

नए विदेश मंत्री एस जयशंकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नक्शेकदम पर चल रहे हैं और ट्विटर पर लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं।

0 810,221

नई दिल्ली: मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज की सबसे बड़ी खासियत रही कि वो हमेशा लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहती थीं। देश-दुनिया में कहीं भी मुसीबत में फंसे लोगों की वो एक ट्वीट पर मदद कर दिया करती थीं। सुषमा ट्विटर पर ही लोगों को मदद का आश्वासन दे दिया करती थीं। अब मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उनकी जगह विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली है पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर ने।

आधिकारिक तौर पर विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभालने के एक दिन बाद ही उन्होंने भी ट्विटर पर लोगों की मदद करना शुरू कर दिया है। इस मामले में वो पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नक्शेकदम पर ही चल रहे हैं।

एक ट्विटर यूजर ने नए विदेश मंत्री से कुवैत में अपने पति को खोजने में मदद मांगी। उसने दावा किया कि उसका पति मध्य-पूर्व के देश में अदालत के समन का जवाब नहीं दे रहा है। जयशंकर ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘कुवैत में हमारा दूतावास पहले से ही इस पर काम कर रहा है। कृपया उनके साथ संपर्क में रहें।’

शनिवार को कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले ट्वीट में एस जयशंकर ने सभी को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें सुषमा स्वराज के नक्शेकदम पर चलने का गर्व है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आप सभी का शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। इस जिम्मेदारी को पाकर गौरव महसूस कर रहा हूं। सुषमा स्वराज के पदचिह्नें पर चलना गौरव की बात है।’

उन्होंने कहा, ‘हम एक टीम के रूप में 24 घंटे आपकी सेवा में उपलब्ध रहेंगे। अपने सहयोगी राज्य मंत्री मुरलीधरनजी के साथ इस प्रयास की अगुवाई कर के खुशी हो रही है।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.