सुषमा स्वराज के नक्शेकदम पर चल रहे एस जयशंकर, लोगों की मदद को आ रहे आगे
नए विदेश मंत्री एस जयशंकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नक्शेकदम पर चल रहे हैं और ट्विटर पर लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं।
नई दिल्ली: मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज की सबसे बड़ी खासियत रही कि वो हमेशा लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहती थीं। देश-दुनिया में कहीं भी मुसीबत में फंसे लोगों की वो एक ट्वीट पर मदद कर दिया करती थीं। सुषमा ट्विटर पर ही लोगों को मदद का आश्वासन दे दिया करती थीं। अब मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उनकी जगह विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली है पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर ने।
आधिकारिक तौर पर विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभालने के एक दिन बाद ही उन्होंने भी ट्विटर पर लोगों की मदद करना शुरू कर दिया है। इस मामले में वो पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नक्शेकदम पर ही चल रहे हैं।
@DrSJaishankar @smritiirani @narendramodi
Hello Sir…. please please please help me. I want my husband to be back to India he is not responding to court summons escaping and staying peacefully in Kuwait. Neither his parents allowing me to stay at their place. https://t.co/hVNXFIgkvy— Afim (@Afim45538113) June 1, 2019
एक ट्विटर यूजर ने नए विदेश मंत्री से कुवैत में अपने पति को खोजने में मदद मांगी। उसने दावा किया कि उसका पति मध्य-पूर्व के देश में अदालत के समन का जवाब नहीं दे रहा है। जयशंकर ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘कुवैत में हमारा दूतावास पहले से ही इस पर काम कर रहा है। कृपया उनके साथ संपर्क में रहें।’