सुरक्षा एजेंसियों को मिली बड़ी कामयाबी, रेलवे कर्मचारी बना ISI का जासूस, गिरफ्तार

यह रेलवे कर्मचारी भारत से जुड़ी सूचनाएं पड़ोसी मुल्क को मुहैया करा रहा था। सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्तार कर लिया है।

अमृतसर। भारत की सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पंजाब (Punjab )के अमृतसर से एक रेलवे कर्मचारी ( Railway employee) पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया। यह रेलवे कर्मचारी भारत से जुड़ी सूचनाएं पड़ोसी मुल्क को मुहैया करा रहा था। सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी का नाम रमकेश मीणा है, जो अटारी रेलवे स्टेशन पर तैनात बताया जा रहा है। रमकेश भारतीय रेलवे में चौथी श्रेणी कर्मचारी है। पंजाब पुलिस के एसएसपी विक्रमजीत सिंह दुग्गल ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बताया कि रमकेश के पास से पुलिस ने बीएसएफ अधिकारियों की कुछ तस्वीरें भी प्राप्त की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.